War 2 Collection Day 5: मंडे टेस्ट में धाक जमा पाए ऋतिक रोशन? पांचवे दिन ही कमाई से कर दिया हैरान
अयान मुखर्जी की निर्देशित वॉर 2 सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने शुरुआती दिनों में शानदार कलेक्शन किया और वीकेंड पर भी इसकी कमाई जारी रही। आइए जानते हैं कि पांच दिनों में फिल्म ने कुल कितनी कमाई कर ली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अयान मुखर्जी की निर्देशित वॉर 2 की चर्चा इन दिनों बॉलीवुड के गलियारों में खूब चल रही है। सिनेमा लवर्स की पहली पसंद फिल्म बनी हुई है। हालांकि, यह भी सच है कि रजनीकांत की कूली ऋतिक रोशन की फिल्म के लिए रास्ते का कांटा बनी हुई है। शुरुआती दिनों में वॉर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया। वीकेंड भी फिल्म के लिए लकी साबित हुआ।
सिनेमा जगत में फिल्म की सफलता का अंदाजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से लगाया जाता है। आमतौर पर जिस फिल्म को ज्यादा लोग पसंद करते हैं, उसका कलेक्शन भी ज्यादा होता है। 14 अगस्त को रिलीज हुई ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। पहले सोमवार को फिल्म की कमाई में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।
वॉर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस साल की बिग बजट फिल्म की लिस्ट में वॉर 2 का नाम शामिल है और इसने आते ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जरूर जमा ली है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 52 करोड़ का कलेक्शन किया और दूसरे ही दिन मूवी ने भारत में 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली। लॉन्ग वीकेंड का पूरा फायदा फिल्म को मिला।
यह भी पढ़ें- War 2 OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर कब्जा करेगी वॉर 2, इस प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन होगी स्ट्रीम
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले सोमवार को वॉर 2 ने खबर लिखे जाने तक 4.38 करोड़ का कलेक्शन (War 2 Collection Day 5) कर लिया है। संभावना है कि इसकी कमाई में सुबह तक उछाल आ सकता है। मंडे के लिहाज से फिल्म की कमाई में गिरावट ज्यादा भी नहीं है, क्योंकि वीकेंड पर ज्यादा लोग पहुंचते हैं, लेकिन फिल्म बिना छुट्टी वाले दिन पर कम ही कमाई करती है।
5 दिनों में कुल इतनी हुई फिल्म की कमाई
ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कुछ चुनिंदा फिल्ममेकर इस मूवी को बेहतर नहीं मान रहे हैं। कमाई के मोर्चे पर अभी तक वॉर 2 अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन इसका बजट थोड़ा बड़ा है, तो फिल्म के लिए मोटी रकम कमाना जरूरी है। पांच दिनों के अंदर फिल्म ने 179.13 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। संभावना है कि मूवी बेहद जल्द 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।