War 2 Collection Day 10: वीकेंड पर चमकी ऋतिक रोशन की 'वॉर 2', शनिवार को झमाझम बरसे नोट
अयान मुखर्जी की वॉर 2 जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर हैं सिनेमाघरों में चल रही है। फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसने 10 दिनों में बेहतरीन कमाई कर ली है। ऋतिक की एक्टिंग की तारीफ हो रही है लेकिन रजनीकांत की कूली से इसे कड़ी टक्कर मिल रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अयान मुखर्जी की निर्देशित वॉर 2 की चर्चा बॉलीवुड के गलियारों में खूब चल रही है। इसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी देखने को मिल रही है। एनटीआर ने इस मूवी के जरिए हिंदी सिनेमा में कदम रखा है। फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। टिकट खिड़की पर यह लोगों की पहली पसंद में से एक है। साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कूली से इसे तगड़ी टक्कर मिल रही है।
ऋतिक रोशन दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों उनकी सीक्वल फिल्म वॉर सुर्खियों में है। कमाई के मोर्चे पर मूवी को फिलहाल तक सफलता मिली है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने महज 2 दिनों के अंदर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया। आइए जानते हैं कि 10वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मूवी की कमाई का क्या हाल रहा है।
वॉर 2 के 10वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वॉर 2 की रिलीज से पहले ही इसे लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला, जिसका असर फिल्म की कमाई पर सीधे तौर पर देखने को मिला। एक सप्ताह के अंदर फिल्म ने 200 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। वीकेंड पर एक बार फिर मूवी की कमाई में बदलाव देखने को मिला है।
Photo Credit- Instagram
यह भी पढ़ें- War 2 Box Office Day 8 Collection: बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ी वॉर 2, गुरुवार को 200 करोड़ के हुई पार
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार यानी 10वें दिन फिल्म ने खबर लिखे जाने तक 4.31 करोड़ा का कलेक्शन कर लिया है। संभावना है कि इस मूवी की कमाई में सुबह तक बदलाव हो सकता है। वहीं, कुल कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने अभी तक 212.56 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
कूली से मिल रही है वॉर 2 को टक्कर
ऋतिक रोशन की वॉर 2 फिल्म के बारे में बता दें कि इसे कूली से टक्कर मिल रही है। रजनीकांत की फिल्म की कहानी और उनकी दमदार एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहा है, जो कलेक्शन के मामले पर ऋतिक रोशन के काम पर हावी पड़ते नजर आए। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि दोनों में से कौन-सी मूवी कमाई के मोर्चे पर जीत हासिल करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।