War 2 Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर वॉर 2 का हुआ शुभ मंगल! छठे दिन फिल्म पर खूब बरसे नोट
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की वॉर 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। जूनियर एनटीआर के हिंदी सिनेमा में डेब्यू के साथ फिल्म ने दो दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। आइए जानते हैं कि फिल्म ने छह दिनों के अंदर कितने करोड़ का कुल कलेक्शन कर लिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋतिक रोशन अपनी हालिया रिलीज फिल्म वॉर 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके जरिए जूनियर एनटीआर ने हिंदी फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत की है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को अच्छी शुरुआत मिली और दो दिनों के अंदर ही मूवी ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया। आइए जानते हैं कि एक सप्ताह पूरा करने के करीब पहुंचने के बाद फिल्म की कमाई का क्या हाल है?
बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों अयान मुखर्जी की निर्देशित वॉर 2 की चर्चा खूब चल रही है। टिकट खिड़की पर सिनेमा लवर्स की यह पहली पसंद बनी हुई है। वहीं, कुछ लोग फिल्म की कहानी को ज्यादा इंप्रेस करने वाली नहीं मान रहे हैं। इसके बाद भी मूवी का क्रेज लोगों के बीच देखने को मिल रहा है।
वॉर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
कमाई के मोर्चे पर ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म अच्छा प्रदर्शन जरूर कर रही है, लेकिन रजनीकांत की कूली इसे कड़ी टक्कर दे रही है। वॉर 2 के लिए वीकेंड लकी साबित हुआ, लेकिन मंडे के बाद से फिल्म की कमाई के ग्राफ में थोड़ी गिरावट देखने को जरूर मिल रही है।
यह भी पढ़ें- War 2 Worldwide Collection Day 4: 'कूली' के आगे तेज रफ्तार से दहाड़ी 'वॉर 2', विदेशों में कमाई से उड़ाया गर्दा
14 अगस्त को रिलीज हुई इस मोस्ट अवेटेड फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 6वें दिन खबर लिखे जाने तक वॉर 2 ने 4.47 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। संभावना है कि इस आंकड़े में थोड़ा बदलाव हो सकता है। खैर, फिर भी कमाई में गिरावट साफतौर पर देखी जा सकती है। इससे पहले सोमवार को मूवी ने 8.75 करोड़ की कमाई की।
200 करोड़ क्लब में एंट्री के करीब है फिल्म
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की हालिया रिलीज फिल्म ने छह दिनों के अंदर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 187.97 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि मूवी इस क्लब में एंट्री लेने में कितना समय लगाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।