War 2 Box Office Day 7: हल्के में मत लेना! वॉर 2 ने इस कॉमेडी फिल्म का सिंहासन जलाकर किया राख, हुई बल्ले-बल्ले
War 2 Day 7 Collection ऋतिक रोशन भले ही अभी रजनीकांत की कुली से आगे नहीं निकल पा रही हो लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म हर दिन एक अच्छी कमाई का रिकॉर्ड बना रही है। मूवी को थिएटर में आए 7 दिन हो चुके हैं और सप्ताह पूरा होते ही फिल्म ने एक बड़ी मूवी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर-2' को थिएटर में रिलीज हुए 1 हफ्ता पूरा हो चुका है। 50 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग करने वाली इस फिल्म की रफ्तार पहले वीकेंड के बाद भले ही धीमी हुई हो, लेकिन कबीर धारीवाल और विक्रम अपने मिशन से बिल्कुल भी नहीं चूके हैं।
रजनीकांत की कूली से ये मूवी भले ही कमाई में थोड़ा पीछे रह गई हो, लेकिन फिर भी स्पाई थ्रिलर फिल्म एक के बाद एक बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ रही है। बॉक्स ऑफिस पर अब तक केसरी 2 से लेकर रेड 2 सहित कई फिल्मों का रिकॉर्ड ब्रेक करने वाली ऋतिक रोशन की फिल्म ने एक और बड़ी मूवी पर वार करते हुए उसका लाइफटाइम कलेक्शन रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है।
वॉर 2 ने बुधवार को तोड़ डाला इस बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड
कियारा आडवाणी-ऋतिक रोशन स्टारर इस स्पाई थ्रिलर मूवी ने कौन सी फिल्म का रिकॉर्ड ब्रेक किया है, ये हम आपको बताएंगे, लेकिन उससे पहले चलिए फिल्म के बुधवार के कलेक्शन पर एक नजर डाल लेते हैं। मंगलवार को तकरीबन सभी भाषाओं को मिलाकर यशराज के खाते में टोटल 9 करोड़ आए थे। हिंदी के अलावा तेलुगु में भी फिल्म अच्छा बिजनेस कर रही है।
यह भी पढ़ें- War 2 और Coolie के मेकर्स को स्वतंत्रता दिवस के बाद लगा बड़ा झटका, अब कैसे मेकर्स निकालेंगे अपना बजट?
हालांकि, बुधवार को फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। सैकनलिक.कॉम के अर्ली आंकड़ों के मुताबिक, इस फिल्म का बुधवार को सिंगल डे में टोटल 3.91 करोड़ का कलेक्शन हुआ है, जोकि ऑफिस डेज के हिसाब से ठीक-ठाक है। ये शुरुआती आंकड़ा है और सुबह तक इसमें बदलाव हो सकते हैं। रेड 2 के बाद 7 दिनों के अंदर ही वॉर 2 ने अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल-4' (Housefull 4) का लाइफटाइम कलेक्शन रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिया है।
हाउसफुल 4 से कितनी आगे निकली वॉर 2
साल 2019 में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल-4' का लाइफटाइम कलेक्शन 194.60 करोड़ के आसपास था, जिसे ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 ने क्रॉस कर दिया है। इस फिल्म ने महज 7 दिनों के अंदर ही 197.41 करोड़ कमा लिए हैं।
जल्द ही ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर ये फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। हालांकि, अभी भी मूवी को अपना बजट निकालने के लिए तकरीबन 200 करोड़ का बिजनेस और करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- War 2 Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर वॉर 2 का हुआ शुभ मंगल! छठे दिन फिल्म पर खूब बरसे नोट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।