War 2 Worldwide Collection: ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' का हॉलीडे पर बड़ा धमाका, सिर्फ दो दिन में छाप डाले करारे नोट!
War 2 Box Office Collection ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मूवी वॉर 2 घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर ही रही है इसका विदेशों में भी जादू चल रहा है। इस फिल्म ने मात्र दो दिन में दुनियाभर में धांसू कलेक्शन कर लिया है। जानिए वॉर 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। War 2 Worldwide Collection: अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी वॉर की सीक्वल वॉर 2 इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रही है। फिल्म को लेकर काफी समय से फैंस के बीच एक्साइटमेंट बनी हुई थी। पहले से ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि यह फिल्म धमाकेदार कलेक्शन करेगी। अब इसका सबूत भी मिल गया है।
वॉर की रिलीज के 6 साल बाद सीक्वल वॉर 2 आई जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद की जगह अयान मुखर्जी ने किया। फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) लीड रोल में हैं। फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में उतरी और इसने आते ही पहले दिन कमाई से सभी को दंग कर दिया। हैरानगी की बात है कि कूली (Coolie) से क्लैश भी फिल्म का कुछ बिगाड़ नहीं पाई।
दो दिन में वॉर 2 का कलेक्शन
वर्ल्डवाइड कलेक्शन बताने से पहले आप जान लीजिए कि यह फिल्म सिर्फ भारत में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है और सिर्फ दो दिन में। पहले दिन जहां वॉर 2 ने 51.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, वहीं दूसरे दिन कलेक्शन 56.5 करोड़ रुपये रहा। इस लिहाज से टोटल कलेक्शन 108 करोड़ रुपये हो गया है।
यह भी पढ़ें- War 2 Vs Coolie: रजनीकांत या ऋतिक रोशन... कौन बना बॉक्स ऑफिस का शहंशाह? पहले ही दिन कमाई से रच डाला इतिहास
वॉर 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
वहीं, बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक रोशन स्टारर वॉर 2 ने पहले ही दिन 73 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और दुनियाभर में यह कारोबार 113 करोड़ रुपये का हो गया है जिसमें से सिर्फ विदेशी बाजारों में कलेक्शन 26.3 करोड़ रुपये है। अगर इस बिजनेस में दूसरे दिन का कलेक्शन एड किया जाए तो कमाई 170 करोड़ रुपये के करीब होती है। इस लिहाज से फिल्म का टोटल कारोबार (ग्रॉस कलेक्शन मिलाकर) दूसरे दिन तक 200 करोड़ के आसपास हो सकता है। फिलहाल, ऑफिशियल डाटा का इंतजार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।