Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    War 2 Worldwide Collection: 'वॉर 2' ने पूरी दुनिया में मारी बाजी! वर्ल्डवाइड कलेक्शन देखकर लगेगा तगड़ा झटका

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 01:01 PM (IST)

    अयान मुखर्जी की निर्देशित वॉर 2 (War 2 Collection) में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी को पसंद किया जा रहा है। हालांकि कुछ लोग कहानी पर सवाल उठा रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस से पहले रिलीज हुई इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की कूली से मुकाबला है।

    Hero Image
    वॉर 2 फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अयान मुखर्जी की निर्देशित वॉर 2 का जिक्र बॉलीवुड के गलियारों में खूब चल रहा है। सिनेमा लवर्स फिल्म को देखने के लिए थिएटर्स पहुंच रहे हैं। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी ज्यादातर सभी को पसंद आ रही है, लेकिन उन लोगों की संख्या भी कम नहीं है, जो फिल्म की कहानी पर सवाल खड़े कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि कमाई के मोर्चे पर मूवी दुनियाभर में कैसा प्रदर्शन कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉर की सीक्वल फिल्म स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। बॉक्स ऑफिस पर इसका रनजीकांत की कूली के साथ क्लैश हुआ। लेकिन फिर भी दोनों ही फिल्में कमाई के मामले में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। हालांकि, यह भी सच है कि पूरी दुनिया में अपना जलवा बिखरने के मामले में रजनीकांत की फिल्म थोड़ी आगे निकल चुकी है।

    वॉर 2 फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

    ऋतिक रोशन की वॉर 2 (War 2) बिग बजट फिल्म है और इसमें अभिनेता के काम को खूब सराहा जा रहा है। दुनियाभर में फिल्म को प्यार जरूर मिल रहा है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलकेक्शन 193 करोड़ के करीब पहुंच चुका है। वहीं, ग्लोबली भी इसकी कमाई फिलहाल बेहतर है, लेकिन कूली से तुलना करने पर आंकड़ा थोड़ा कम नजर जरूर आ सकता है।

    यह भी पढ़ें- War 2 Collection Day 5: मंडे टेस्ट में धाक जमा पाए ऋतिक रोशन? पांचवे दिन ही कमाई से कर दिया हैरान

    बॉलीवुड मूवी रिव्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, वॉर 2 मूवी ने 6 दिनों के अंदर फिल्म ने सभी भाषाओं में मिलाकर अभी तक 300 करोड़ का ग्रॉस ग्लोबली कलेक्शन कर लिया है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि इस आंकड़े में तेजी से बढ़ोतरी कब देखने को मिलेगी। इन दिनों फिल्म की कमाई का ग्राफ थोड़ा नीचे की ओर चल रहा है।

    कूली से क्या मिल रही है फिल्म को टक्कर?

    घरेलू बॉक्स ऑफिस की बात करें, तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को फिल्म ने 8.35 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। वहीं, फिल्म 193 करोड़ के करीब कमाई कर चुकी है। हालांकि, कूली की कमाई का आंकड़ा थोड़ा ज्यादा है। इसका कारण रजनीकांत की पॉपुलैरिटी और दमदार एक्शन सीन्स भी है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि दोनों में से किस मूवी को कमाई के मोर्चे पर जीत हासिल होगी।

    यह भी पढ़ें- War 2 Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर वॉर 2 का हुआ शुभ मंगल! छठे दिन फिल्म पर खूब बरसे नोट