Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 में बॉक्स ऑफिस पर क्यों नहीं चला दिग्गजों का जादू? शंकर, मुरुगादॉस, मणि रत्नम की फिल्में रहीं फ्लॉप

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 14 Jun 2025 04:16 PM (IST)

    जून 2025 तक कई फिल्में रिलीज हुईं कुछ हिट तो कुछ फ्लॉप। हैरानी की बात है कि बड़े निर्देशकों की भारी-भरकम बजट वाली फिल्में भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक न खींच सकीं। पुरानी कहानियां और बदलते दर्शकों के टेस्ट ने इनका बजट निकालना मुश्किल कर दिया। आइए जानें क्या रही होगी वजह?

    Hero Image
    2025 में क्यों लड़खड़ाए बड़े निर्देशक? (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों किसी भी फिल्म की सफलता उसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से लगाई जाती है। जो फिल्म अपने बजट से ज्यादा कमाई कर दिखाती है उसे हिट माना जाता है। मगर ये सफलता 2025 में रिलीज हुई कई बड़े निर्देशकों कि मूवीज के हिस्से नहीं आई। भारतीय सिनेमा के तीन बड़े निर्देशक—शंकर, ए.आर. मुरुगादॉस और मणि रत्नम—2025 की पहली छमाही में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहे। उनकी फिल्में गेम चेंजर, सिकंदर और थग लाइफ दर्शकों का दिल नहीं जीत पाईं। आइए जानते हैं पूरी खबर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 में दिग्गजों को मिली असफलता

    2025 का पहला छह महीना भारतीय सिनेमा के लिए चौंकाने वाला रहा। शंकर, मुरुगादॉस और मणि रत्नम जैसे मशहूर निर्देशकों की फिल्में, जिनके नाम से ही टिकट खिड़कियां हिल जाती थीं, इस बार दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पाईं। उनकी फिल्मों गेम चेंजर, सिकंदर और थग लाइफ को पुरानी कहानियों, जटिल स्क्रिप्ट और विवादों के कारण नुकसान उठाना पड़ा।

    शंकर की ‘गेम चेंजर’ का रहा बुरा हाल

    निर्देशक शंकर, जिन्होंने 2.0 और रोबोट जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं, की गेम चेंजर से बहुत उम्मीदें थीं। इस पॉलिटिकल ड्रामा में राम चरण और कियारा आडवाणी थे। लेकिन फिल्म की कहानी पुरानी और प्रेडिक्टेबल लगी। इसे 300 करोड़ रुपये के भारी बजट में बनाया गया था, पर यह केवल 200 करोड़ रुपये ही कमा पाई। दर्शकों ने इसे सोशल मीडिया पर “आउटडेटेड” और “जबरदस्ती का ड्रामा” बताया। शंकर की बेटी अदिति की एक्टिंग को भी मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- 'बॉबी' से 'रुदाली' तक; कैसे Dimple Kapadia ने ग्लैमरस हीरोइन की छवि तोड़ साबित की अभिनय की ताकत

    मुरुगादॉस की ‘सिकंदर’ को मिली हार

    ए.आर. मुरुगादॉस, जिन्होंने गजनी और हॉलिडे जैसी हिट फिल्में दीं, सिकंदर के साथ सलमान खान और रश्मिका मंदाना को लेकर आए। यह एक मसाला एक्शन फिल्म थी, जिसे ईद 2025 (28 मार्च) को रिलीज किया गया। उम्मीद थी कि यह सलमान की टाइगर 3 (43 करोड़ ओपनिंग) को पीछे छोड़ेगी, लेकिन कमजोर एडवांस बुकिंग और औसत रिव्यूज ने इसे नुकसान पहुंचाया।

    Photo Credit- X

    फिल्म की कहानी को “रिपीट फॉर्मूला” कहा गया, और यह 150 करोड़ रुपये के बजट के मुकाबले सिर्फ 120 करोड़ कमाई। मुरुगादॉस ने दावा किया था कि यह सर्कार या सलार का रीमेक नहीं है, लेकिन दर्शकों को नयापन नहीं मिला।

    मणि रत्नम की 'ठग लाइफ' कर रही संघर्ष

    मणि रत्नम की थग लाइफ, जिसमें कमल हासन, सिलंबरासन टीआर, तृषा, ऐश्वर्या लक्ष्मी, जोजू जॉर्ज, आलिया भट्ट, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ थे, 5 जून 2025 को रिलीज हुई। यह फिल्म कमल हासन के स्क्रिप्ट अमर है पर आधारित थी। पहले चार दिनों में इसने 36.90 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन इसके बाद रफ्तार धीमी पड़ गई। फिल्म की कहानी को जटिल और “एलिटिस्ट” बताया गया। कमल हासन के डबल रोल और ए.आर. रहमान के म्यूजिक की तारीफ हुई, लेकिन कुछ दृश्यों पर सेंसर बोर्ड के साथ विवाद ने इसे नुकसान पहुंचाया।

    Photo Credit- X

    क्यों नहीं चली ये फिल्में?

    तीनों निर्देशकों की फिल्मों में कुछ समान समस्याएं थीं। पहला, दर्शकों का टेस्ट बदल गया है, जो अब नई और रिलेटेबल कहानियां चाहते हैं। दूसरा, सोशल मीडिया पर तुरंत रिव्यूज और मीम्स ने इन फिल्मों की कमजोरियों को उजागर किया। तीसरा, पुष्पा 2 और कल्कि 2898 AD जैसी साउथ फिल्मों ने हिंदी बेल्ट में धमाल मचाया, जिससे इन फिल्मों को टक्कर मिली। पुष्पा 2 ने हिंदी में 812.14 करोड़ और KGF चैप्टर 2 ने 435.33 करोड़ कमाए, जो इन फिल्मों के मुकाबले कहीं ज्यादा था।

    ये भी पढ़ें- बॉलीवुड कैसे तोड़ेगा टाइपकास्टिंग की बेड़ियां? भाग्यश्री, विवेक ओबेरॉय और राहुल भट्ट ने खोले हिंदी सिनेमा के कास्टिंग मिथक