All Of Us Are Dead Season 2: स्कूल में फिर बहेंगी खून की नदियां, OTT पर कब और कहां देखें खौफनाक सीरीज
नेटफ्लिक्स की हॉरर सीरीज ऑल ऑफ अस आर डेड अपने ब्रांड न्यू सीजन के साथ लौट रही है। इस सीरीज के दूसरे सीजन की पहली झलक ने ही दर्शकों की बेसब्री बढ़ा दी थी। खास बात ये है कि इस स्कूल ड्रामा सीरीज की स्टारकास्ट को स्क्विड गेम्स 2 के दो बेहतरीन एक्टर भी ज्वाइन कर रहे हैं। कब और कहां सीरीज का अगला सीजन देख सकते हैं पढ़ें डिटेल्स
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2022 में स्ट्रीम हुई के-ड्रामा सीरीज 'ऑल ऑफ अस आर डेड' के पहले सीजन को दर्शकों का बहुत प्यार मिला था। ये स्कूल हॉरर ड्रामा नेटफ्लिक्स (Netflix) की बेस्ट सीरीज में से एक रही है। जॉम्बी ड्रामा सीरीज के दूसरे सीजन का दर्शक एक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।
अब 'ऑल ऑफ अस आर डेड-2' देखने के लिए बेताब फैंस का ये इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि मेकर्स ने इसके दूसरे खौफनाक सीजन की घोषणा कर दी है। खास बात ये है कि ओरिजिनल कास्ट को इस बार स्क्विड गेम्स 2 के दो एक्टर भी ज्वाइन करेंगे। इस बार के-ड्रामा सीरीज में कौन-कौन से एक्टर्स नजर आएंगे और कब और कहां इस सीरीज के दूसरे सीजन को आप देख सकते हैं, नीचे पढ़ें डिटेल्स:
ऑल ऑफ अस आर डेड 2 में नजर आएंगे ये सितारे
नेटफ्लिक्स ने अपने Youtube अकाउंट पर बीते दिन ही ऑल ऑफ अस डेड 2 का एक अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया है, जिसमें स्टारकास्ट सीरीज की स्क्रिप्ट रीड करते हुए दिखाई दे रही है। हॉरर के-ड्रामा सीरीज की कहानी हाई स्कूल स्टूडेंट के सर्वाइवल की है। स्कूल में एक वायरस फैल जाता है, जिसकी वजह से बच्चे जॉम्बी बनने लगते हैं और वहां खौफनाक मंजर बन जाता है।
यह भी पढ़ें- 5 मस्ट वॉच K-Drama जिनको देखने के बाद भूल जाएंगे बॉलीवुड मूवीज, IMDb पर मिली है 8.5 से ज्यादा रेटिंग
Credit- Netflix-K-Content
स्कूल कैम्पस में फंसे हाई स्कूल के बच्चे कैसे खुद को बचाएंगे, ऐसे ही इस सीरीज की सीजन 2 के साथ कहानी आगे बढ़ेगी। इस सीरीज एक बार फिर से पार्क जी हूं, यूं चान यंग, छो यी हूं, और लोमोन अपने किरदार के साथ वापसी करेंगे। पुरानी स्टारकास्ट के साथ शो में जो नए एक्टर्स एड होंगे उसमें ली-मिन जे, यूं-गा आई हैं। स्क्विड गेम्स सीजन 2 में नजर आए किम-सी-यूं और रोह जे वॉन भी 'ऑल ऑफ अस आर डेड-2' में अहम भूमिका में दिखेंगे।
कब और कहां देखें ऑल ऑफ अस आर डेड का सीजन 2?
ऑल ऑफ अस आर डेड सीजन 2 के लिए फैंस को अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा। फिल्मी बीट की एक खबर के मुताबिक हॉरर ड्रामा सीरीज का सीजन 2 मेकर्स अगले साल अगस्त 2026 में रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं। अगला सीजन भी नेटफ्लिक्स पर ही स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि, मेकर्स की तरफ से रिलीज डेट पर अभी तक मुहर नहीं लगाई गई है।
Credit- Netflix-K-Content
सीरीज के दूसरे पार्ट की शूटिंग शुरू हो चुकी है, ऐसे में फैंस चाहते हैं कि मेकर्स उन्हें इतना लंबा इंतजार न करवाए और इसे 2025 के एंड तक रिलीज कर दें।
यह भी पढ़ें- शर्त लगा लो! इस K-Drama सीरीज से नहीं हटा पाएंगे नजरें, रोमांस और कॉमेडी से दूर सच्ची कहानी देख करेंगे तारीफ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।