Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Avatar 3: कैसी होगी पेंडोरा की दुनिया, सामने आई पहली झलक, रिलीज डेट से भी उठा पर्दा

    By Jagran News NetworkEdited By: Jagran News Network
    Updated: Mon, 11 Nov 2024 04:58 PM (IST)

    Avatar The Way of Fire First Look Out अवतार फ्रैंचाइजी के तीसरे पार्ट पर अपडेट सामने आया है। जेम्‍स कैमरून ने अपनी अपकमिंग फिल्म अवतार फायर एंड ऐश से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में पेंडोरा की नई दुनिया की झलक और रहस्य देखने को मिल रहे हैं। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है जिसको लेकर फैंस एक्साइटेड हो रहे हैं।

    Hero Image
    अवतार फ्रैंचाइजी के तीसरे पार्ट पर अपडेट (photo credit- IMDB)

     नई दिल्ली: Avatar: The Way of Fire first look out: अवतार फ्रैंचाइजी के दिवानों के लिए गुड न्यूज सामने आ रही है। पेंडोरा की दुनिया से रुबरु कराने वाले जेम्‍स कैमरून दर्शकों को एक बार फिर नए सफर पर ले जाने की तैयारी में हैं। फिल्म के पहले दो पार्ट बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुए थे। ऐसे में मेकर्स ने 'अवतार 3' से जुड़ी ब्रह्मांड की कुछ अद्भुत झलक सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जो जमकर वायरल हो रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेंडोरा की नई दुनिया की झलक

    डिज्‍नी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्‍वीरें शेयर की, जिनमें 'अवतार' की नई दुनिया की नई थीम देखी जा सकती है। तस्वीरों में नावी की अलग दुनिया और एलियन वर्ल्‍ड दोनों को दिखाया गया है। बता दें कि 'अवतार' और 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' की सफलता के बाद मेकर्स ने इसके तीसरे पार्ट 'अवतार: फायर एंड ऐश' पर काम शुरु कर दिया था। फिल्म को जेम्स कैमरून और जॉन लैंडो मिलकर बना रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- AI ने The Beatles को दिलाए Grammy Awards 2025 में दो नॉमिनेशन, सुर्खियाें में बैंड

    Photo credit- Avatar 3 poster, Disney

    किसने तैयार की कॉन्‍सेप्‍ट तस्‍वीरें?

    बात करें शेयर की गई तस्वीरों की तो इन्हें डायलन कोल द्वारा तैयार किया गया है। पहली तस्वीर में नावी को एक उड़ने वाले विशाल पक्षी जैसे जानवर की पीठ पर सवार देखा जा सकता है। इस तस्वीर से आपको फिल्म 'अवतार' में दिखाए 'बंशी' की याद आ सकती है। दूसरी तस्वीर में नावी और विशाल व्‍हेल मछली तुलकुन समुद्र में एक चमकते हुए बायोलुमिनसेंट स्पॉट के करीब नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के देख फैंस के बीच पेंडोरा की दुनिया के नए रहस्यों को जानने की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है।

    फिल्म में दिखाई संस्‍कृतियों पर क्या बोले जेम्‍स कैमरून?

    जेम्स फिल्म को लेकर अपने कई इंटरव्यूज में बात कर चुकें हैं। कुछ समय पहले 'अवतार: फायर एंड ऐश' पर बात करते हुए उन्होंने बताया था कि फिल्म के तीसरे पार्ट में वह पेंडोरा की दुनिया में दो नई संस्कृतियों का मिलन दिखाने वाले हैं। उन्होंने कहा था, 'हम ओमाटिकाया से मिले, हम मेटकेयना से मिले, आप अगली फिल्म में दो नई संस्कृतियों से मिलने जा रहे हैं।' फिल्म की रिलीज के लिए फिलहाल फैंस को लंबा इंताजार करना पड़ेगा। फिल्म 19 दिसंबर, 2025 को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी।

    ये भी पढ़ें- Final Destination के एक्‍टर Tony Todd का निधन, मेकर्स ने कहा- 'इंडस्‍ट्री ने खो दिया लीजेंड'