Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Avatar Fire And Ash Trailer: 'ऐश पीपल' के वार से कैसे बचेंगे पेंडोरावासी, ट्रेलर देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

    अवतार फायर एंड एश के तीसरे पार्ट का इंतजार अब खत्म हो चुका है। जेम्स कैमरून की मास्टरपीस फिल्म का ट्रेलर ऑडियंस के सामने आ चुका है जो पहले से ज्यादा दिलचस्प है। इस फिल्म के तीसरे पार्ट में वरंग के नेतृत्व में एश पीपल पेंडोरा के जीवों का कैसे जीवन दुश्वार करेगा ये ट्रेलर में दिखाया गया है।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Tue, 29 Jul 2025 12:18 PM (IST)
    Hero Image
    अवतार फायर एंड एश का ट्रेलर हुआ रिलीज/ फोटो- Youtube

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जेम्स कैमरून हॉलीवुड के मास्टर डायरेक्टर हैं। 1997 में टाइटैनिक जैसी कल्ट फिल्म दर्शकों को देने वाले निर्देशक एक बार फिर से स्क्रीन पर धमाका करने की तैयारी में हैं। 2009 में रिलीज हुई 'अवतार' का अब तीसरा पार्ट 'अवतार फायर एंड एश' सिनेमाघरों में रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ दिनों पहले अवतार एंड एश से इसके नए विलेन वरंग का पहला लुक दर्शकों के लिए मेकर्स ने रिलीज किया था और अब फाइनली लंबे इंतजार के बाद तीसरे पार्ट का ट्रेलर आउट हो चुका है। ये ट्रेलर इतना शानदार है, जिस पर से नजरें हटाना एक मिनट के लिए भी मुमकिन नहीं है। 

    कैसे आगे बढ़ेगी 'अवतार फायर एंड एश' की कहानी?

    सफल फ्रेंचाइजी अवतार 3 की कहानी पेंडोरा पर मंडराए खतरे से जुड़ी हुई है। दूसरे पार्ट में दिखाया गया था कि ओमाटिकाया कबीले को छोड़कर नेयतिरी और जेक सुली दूसरे कबीले मेटकेयिना में चले जाते हैं।

    यह भी पढ़ें- Avatar 3 Poster Out: अवतार-फायर एंड एश में नया विलेन लगाएगा पर्दे पर आग, कब होगी इंडिया में रिलीज?

    अब तीसरे पार्ट अवतार फायर एंड एश के 2 मिनट और 25 सेकंड के इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि नेयतिरी और जेक सुली पेंडोरा की दुनिया में अपने बच्चों के साथ खुशी-खुशी रह रहे हैं, लेकिन तभी दुश्मन उनकी दुनिया पर हमला कर देता है। 

    इस पार्ट में नेयतिरी और जेक सुली दूसरे 'एश पीपल' के कबीले के साथ अपने पेंडोरा को बचाने के लिए युद्ध करते हुए दिखाई देंगे। एश पीपल के कबीले का नेतृत्व वरंग करेगी, जो फिल्म में नए विलेन के रूप में दिखेगा। 

    कब रिलीज होगी 'अवतार फायर एंड एश'? 

    अवतार फायर एंड एश की हिंदी ऑडियंस के बीच भी एक लंबी चौड़ी प्रशंसकों की लिस्ट है। ऐसे में जिस दिन मूवी वर्ल्डवाइड आएगी, उसी दिन इंडिया में भी रिलीज होगी। इस फिल्म को इंडिया में इंग्लिश के अलावा तमिल-तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा। 

    Photo Credit- Instagram

    19 दिसंबर को ये फिल्म दुनियाभर में रिलीज होगी। आपको बता दें कि जेम्स कैमरून ने अवतार: द वे ऑफ वॉटर और अवतार: फायर एंड एश दोनों की शूटिंग 25 सितम्बर 2017 में ही पूरी कर ली थी। अगर आपको लग रहा है कि जमीन-पानी और आग के बाद 'अवतार' की दुनिया की कहानी खत्म हो जाएगी, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है, क्योंकि मेकर्स साल 2029 में इसका चौथे पार्ट के साथ फैंस को एक बार फिर से सरप्राइज करेंगे। 

    यह भी पढ़ें- Avatar 3 देखकर भूल जाएंगे फिल्म के पिछले पार्ट! James Cameron ने बता दी अंदर की बात