Avatar Fire And Ash: नए विलेन की एंट्री और दोगुना रोमांच, 5 कारणों से मोस्ट अवेटेड बनी अवतार 3
जेम्स कैमरून की अवतार 3 का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर रिलीज हो गया है और उम्मीद के मुताबिक यह काफी रोमांचक है। अवतार के तीसरे पार्ट में काफी कुछ नया है जिसने फिल्म देखने की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है। जानें वे 5 बातें जो फिल्म को मोस्ट अवेटेड बनाती हैं
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'अवतार: फायर एंड एश' का ट्रेलर फाइनली रिलीज कर दिया गया है। पिछले हफ्ते फैंटास्टिक फ़ोर: फ़र्स्ट स्टेप्स के साथ इसे दिखाए जाने के बाद से ही इसने धूम मचा दी थी और अब फैंस को आखिरकार इसकी पूरी झलक देखने को मिल गई है। अवतार के दोनों पार्ट ही सुपर डुपर हिट रहे हैं और अब इसका तीसरा पार्ट सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है। अवतार 3 की वे 5 बातें जो फिल्म को मोस्ट अवेटेड बनाती हैं।
पहली अवतार में पेंडौरा के लोगों का जमीन पर संघर्ष दिखाया गया जिसके बाद दूसरे पार्ट में पानी में उनका संघर्ष दिखाया गया और अब तीसरे पार्ट में पेंडौरा के लोग आग में संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दिलचस्प बात यह हे कि इस बार, कहानी हमें जेक सुली और उसका परिवार एक नए कबीले के साथ लड़ता हुआ नजर आता है जिनके ग्रुप का नाम ऐश पीपल है।
नया विलेन
अवतार 3 में जेक सुली और उसका परिवार हमें एक नए ग्रुप से लड़ता हुआ दिखाई देता है, इस ग्रुप का लीडर वरंग है और वही फिल्म का विलेन है। वरंग के पास आग को कंट्रोल करने की पावर है जो पेंडौरा के जंगल जलाने की कोशिश करता है। वरंग का किरदार ऊना चैपलिन ने निभाया है।
फोटो क्रेडिट: IMDb
यह भी पढ़ें- Avatar 3 Poster Out: अवतार-फायर एंड एश में नया विलेन लगाएगा पर्दे पर आग, कब होगी इंडिया में रिलीज?
नया कबीला
'अवतार 3' में नावी पैंडोरावासियों के लिए यह जंग और भी ज्यादा खतरनाक होने वाली है क्योंकि अब जेक सुली के ग्रुप को ऐश पीपल ग्रुप से लड़ना होगा जिसका विलेन वरंग है।
फोटो क्रेडिट: IMDb
धांसू वीएफएक्स
जेम्स कैमरून की अवतार फ्रेंचाइजी धांसू वीएफएक्स के लिए जानी जाती है और वे इस बार भी विजुअल और वीएफएक्स इफेक्ट में दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरे हैं। अवतार फायर एंड एश के ट्रेलर में दिखाए गए विजुअल आंखों को सुकून देते हैं और फिल्म देखने की एक्साइटमेंट को दोगुना कर देते हैं।
फोटो क्रेडिट: IMDb
एक्शन एंड एडवेंचर
पहली अवतार में पेंडौरा के जीव जमीनी संघर्ष में शामिल होते हैं, जिसमें एक अलग दुनिया में शानदार एक्शन और एडवेंचर शामिल है। एक ऐसी दुनिया में जिसमें वे इंसानों जैसे दिखते तो हैं लेकिन इंसान नहीं है। वे इंसानों से अलग अपनी नई दुनिया में नेचर के काफी करीब और खुश हैं।
फोटो क्रेडिट: IMDb
इमोशनल एंगल
एक्शन, थ्रिल और एडवेंचर के साथ अवतार 3 में फ्रंचाइजी को जोड़ने वाले इमोशनल एंगल को भी दिखाया गया है जो इस बार भी लड़ाई के साथ-साथ भावनाओं को भी उजागर करता है। एक एक्शन-थ्रिलर में शानदार वीएफएक्स और विजुअल में इमोशंस को जोड़ना कहानी को बांधे रखने का काम करता है। इस पार्ट में जेक सूली के बच्चों का रोमांस भी दिखाया गया है।
फोटो क्रेडिट: IMDb
कब रिलीज होगी फिल्म
अवतार: ऐश एंड फायर 19 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। आप इसे 3डी में एंजॉय कर सकते हैं। भारत में यह फिल्म हिंदी, इंग्लिश, कन्नड़, तमिल, मलयालम और तेलुगु भाषा में रिलीज की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Avatar Fire And Ash Trailer: 'ऐश पीपल' के वार से कैसे बचेंगे पेंडोरावासी, ट्रेलर देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।