Emmy 2025: 77वें एमी अवॉर्ड में Palestine के समर्थन में उतरे सितारे, इन हस्तियों ने गाजा में हमलों का किया विरोध
Emmy Awards 2025 77वें एमी अवॉर्ड के विजेताओं का एलान आज किया गया। इस दौरान तमाम हॉलीवुड सेलेब्स ने फिलिस्तीन और गाजा में हो रहे लोगों के दमन के खिलाफ आवाज उठाई है। आर्टिस्ट 4 सीजफायर कैंपेन के जरिए आइए जानते हैं किन सितारों ने डंके की चोट पर विरोध जताया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लॉस एंजिल्स में सोमवार को एमी अवॉर्ड्स 2025 (Emmy Award 2025) के विजेताओं का एलान किया गया। इस पुरस्कार समारोह में हॉलीवुड सिनेमा जगत के तमाम सेलेब्स ने शिरकत की। लेकिन एमी 2025 में सबसे अधिक चर्चा का विषय बन रहा तो वह आर्टिस्ट 4 सीजफायर (Artists 4 Ceasefire) कैंपेन का प्रचार है।
जिसके जरिए तमाम फिल्मी सितारों ने फिलिस्तीन (Palestine) के सपोर्ट में आगे आए हैं। गाजा (Gaza) में हो रहे नरसंहार का खास तरीके से विरोध जताया और युद्धविराम की अपील की है। इस मामले को लेकर कई फिल्म कलाकारों ने अपने-अपने बयान भी दिए हैं। आइए इसके बारे में थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।
किन सेलेब्स में एमी में आकर जताया विरोध
जो सेलेब्स दुनिया में युद्धविराम और शांति के लिए बनाए गए आर्टिस्ट 4 सीजफायर समूह के सदस्य हैं, उन्होंने फिलिस्तानी के समर्थन में अपनी अपनी राय रखी है। इसके लिए उन्होंने एक खास तरह का लाल बटन का बैज अपनी आउटफिट में पिन कर शामिल रखा है, जिस पर आर्टिस्ट 4 सीजफायर लोगो साफ नजर आ रहा है। लंबे समय में इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध चल रहा है, जिसकी वजह से गाजा पट्टी तबाही का सबसे बड़ा केंद्र बना हुआ है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
यह भी पढ़ें- Emmy Awards 2025 Winners List: बेस्ट ड्रामा सीरीज बनी The Pitt, 'एडोलसेंस' का भी बजा डंका; देखिए विनर्स लिस्ट
इस मामले को लेकर हॉलीवुड एफ1 स्टार जेवियर बार्डेम (Javier Bardem) ने एमी अवॉर्ड्स 2025 के रेड कार्पेट पर वेराइटी से बातचीत में कहा है- फिलिस्तीन को आजाद करो। मैं किसी भी ऐसी फिल्म टीवी कंपनी के साथ नहीं कर सकता, जो नरसंहार को गलत ठहराने की बजाय उसका समर्थन करती है। मैं आज यहां हूं और गाजा में हो रहे नरसंहार की कड़ी निंदा करता हूं। इस तरह से इंग्लिश अभिनेता जेवियर बार्डेम अपनी राय रखी है।
जेवियर के अलावा संडे सेरेमनी सीरीज एक्ट्रेस ने हन्ना आइनबेंडर (Hannah Einbender) ने भी इस मुद्दे पर एमी अवॉर्ड जीतने के बाद स्टेज से आवाज उठाई और अंतिम भाषण में कहा- गो बर्ड्स, भाड़ में जाओ ICE और फिलिस्तीन को आजाद करो। बता दें कि कॉमेडी सीरीज संडे सेरेमनी के लिए हन्ना को सपोर्टिंग रोल में बेस्ट एक्ट्रेस का पहला एमी पुरस्कार मिला है।
इन सेलेब्स ने भी किया विरोध
इसके अलावा हॉलीवुड की फेमस अदाकारा मेग स्टालर (Megan Stalter), रूथ नेग्गा, एमी लू वुड, क्रिस परफेट्टी और मशहूर डायरेक्टर लूसिया एनीलो शामिल ने भी एमी अवॉर्डस 2025 के रेड कार्पेट पर लाल पिन का बैज पहनकर विरोध जताया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।