ग्रैमी अवॉर्ड विनर Chuck Mangione का 84 साल की उम्र में निधन, 'फील्स सो गुड'से रचा संगीत की दुनिया में जादू
जाने-माने अमेरिकी जैज संगीतकार चक मैंगियोन (Chuck Mangione ) का 84 साल की उम्र में निधन हो गया। वह 84 साल के थे। उन्होंने 22 जुलाई 2025 को न्यूयॉर्क के रोचेस्टर स्थित अपने घर में ही अंतिम सांस ली। चक सो रहे थे जब नींद में ही उनका निधन हो गया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दो बार ग्रैमी पुरस्कार विजेता और संगीतकार चक मैंगियोन का 84 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने 1977 में अपने जैज-फ्लेवर वाले सिंगल "फील्स सो गुड" से अंतरर्राष्ट्रीय सफलता हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने एनिमेटेड टीवी कॉमेडी "किंग ऑफ द हिल" में अपनी आवाज दी।
रॉयटर्स की खबर के अनुसार जाने माने म्यूजिशियन और सिंगर का करियर पांच दशक का है। उन्होंने अभी तक 30 एल्बम्स की हैं। मंगलवार को रात में सोते समय उनका नींद में ही निधन हो गया।
एक वेबसाइट ने जारी किया नोट
एनिमेटेड सीरीज "किंग ऑफ द हिल" में अपनी आवाज के लिए जाने जाने वाले मैंगियोन को अपने संगीत और कॉमेडी के लिए जाना जाता था। दोनों के लिए मशहूर रहे मैंगियोन का नींद में ही निधन हो गया। यह घोषणा उनकी वेबसाइट के माध्यम से की गई, जिसके शीर्ष पर एक गंभीर नोट लिखा था,"हमें बहुत दुखी है। चक मैंगियोन का निधन हो गया है।"
यह भी पढ़ें- Avatar 3 Poster Out: अवतार-फायर एंड एश में नया विलेन लगाएगा पर्दे पर आग, कब होगी इंडिया में रिलीज?
8 साल की उम्र से सीखने लगे थे संगीत
1940 में रोचेस्टर में जन्मे चार्ल्स फ्रैंक मैंगियोन एक कुशल फ़्लुगेलहॉर्न और ट्रम्पेट प्लेयर थे। उनका पालन-पोषण ऐसे घर में हुआ जहां उनके पिता ने उन्हें 1950 के दशक के महान जैज कलाकारों से परिचित कराया, जिनमें उनके पारिवारिक मित्र डिजी गिलेस्पी भी शामिल थे, जो अक्सर उनके साथ भोजन करते थे। उन्होंने 8 साल की उम्र से संगीत सीखना शुरू कर दिया था। आगे चलकर गिलेस्पी उनके संगीत कौशल से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने मैंगियोन को अपनी एक फेवरेट ट्रेडमार्क 'अपस्वेप्ट' ट्रम्पेट गिफ्ट किया।
दो बार जीत चुके ग्रैमी अवॉर्ड
ईस्टमैन स्कूल ऑफ म्यूजिक से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने आर्ट ब्लेकी के ‘जैज मेसेंजर’ बैंड में ट्रम्पेट बजाया। यह वही जगह थी जहां पहले क्लिफोर्ड ब्राउन, ली मॉर्गन और फ्रेडी हबर्ड जैसे दिग्गजों ने परफॉर्म किया था. उनके भाई गैप मैन्जियोन पियानोवादक थे। चक दो ग्रैमी अवार्ड मिले थे। साल 1977 में ‘बेलाविया (Bellavia)’ के लिए बेस्ट इंस्ट्रूमेंटल कंपोजिशन के लिए उन्हें पहला अवार्ड मिला। साल 1979 में उन्होंने The Children of Sanchez के साउंडट्रैक के लिए दूसरा ग्रैमी भी जीता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।