Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Barack Obama के साथ जुड़ा Jennifer Aniston का नाम, अफेयर की खबरों पर क्या बोलीं एक्ट्रेस?

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 25 Jan 2025 08:26 AM (IST)

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा इस वक्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ रही है कि ओबामा हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन को डेट कर रहे हैं। इन अफवाहों की वजह बराक ओबामा और उनकी पत्नी के बीच रिश्तों में आई कड़वाहट को बताया जा रहा है। आइए जानते हैं इन रूमर्स पर जेनिफर का क्या कहना है।

    Hero Image
    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को डेट कर रहीं जेनिफर? (Photo Credit- IMDb/X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Jennifer Aniston Dating Rumours:  हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं। फेमस टीवी सिटकॉम फ्रेंड्स से ग्लोबल पहचान बनाने वाली जेनिफर अपने रिश्तों और प्रेग्नेंसी की अफवाहों के कारण खबरों में बनी रहती हैं। इस वक्त सोशल मीडिया पर उनका नाम अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ जुड़ रहा है। इन अफवाहों को हवा तब मिली जब मिशेल ओबामा और बराक के रिश्ते में कड़वाहट की खबरें सामने आईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बराक ओबामा के पत्नी के साथ रिश्ते

    दरअसल, 'इनटच मैगजीन' ने बराक और जेनिफर की केमिस्ट्री को लेकर एक कवर स्टोरी की थी। रडार ऑनलाइन की रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले कुछ सालों में ओबामा और उनकी पत्नी के बीच रिश्तों में दूरियां आ गई हैं। पिछले कुछ सालों में दोनों को साथ में काफी कम देखा गया है जिसके कारण ये अफवाह तेज हो गई है कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है। वहीं अलगाव की खबरों के बीच बराक का नाम जेनिफर के साथ जोड़ा जाने लगा है।

    \

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- The Kardashians Season 6: Kanye West के बाद किसे डेट कर रहीं किम कार्दशियन? ट्रेलर में चौथे प्यार की ओर दिया हिंट

    2007 में हुई थी पहली मुलाकात

    जेनिफर के साथ बराक ओबामा के नाम जुड़ने के बाद सोशल मीडिया पर लोग कई तरह के रिएक्शन देने लगे हैं। हालांकि डेटिंग की खबरों को एक्ट्रेस ने खारिज कर दिया था। पिछले साल अक्टूबर में जिमी किमेल शो में अभिनेत्री से इन अफवाहों पर सवाल किया गया था।

    Photo Credit- X

    इसके जवाब में उन्होंने कहा था, 'मैं उनसे (ओबामा) एक बार मिल चुकी हूं। मैं मिशेल को उनसे ज्यादा जानती हूं।' रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेनिफर और बराक की पहली मुलाकात साल 2007 में एक हॉलीवुड गाला में हुई थी।

    जेनिफर एनिस्टन के बारे में...

    जेनिफर एनिस्टन साल 2000 में हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। एक्स कपल की ये शादी महज 5 साल चली और 2005 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद पिट और एंजलीना जोली के रिश्ते की शुरुआत हुई थी। साल 2015 में एनिस्टन ने दो साल छोटे Justin Theroux से शादी की थी। ये शादी भी 2 साल बाद 2017 में खत्म हो गई थी। सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर फिलहाल बराक ओबामा या उनकी पत्नी की तरफ से कोई बयान जार नहीं किया गया है।

    ये भी पढ़ें- Los Angeles Wildfire को लेकर Beyonce ने बढ़ाया मदद का हाथ, पीड़ितों के लिए मोटी रकम दान करने का किया ऐलान