Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉलीवुड में कैसे हुई Batman की एंट्री? 80 साल पहले आई थी पहली फिल्म, पर्दे पर 10 एक्टर्स बने सुपरहीरो

    डीसी यूनिवर्स ने कई सुपरहीरोज दिए हैं जिनमें से एक बैटमैन (Batman) भी है। दुनिया को बचाने वाला बुद्धिमान बैटमैन ने अपनी सुपरपावर का इस्तेमाल करके असल जिंदगी में दर्शकों को दीवाना बनाया है। मगर क्या आपको पता है कि बैटमैन का कॉन्सेप्ट कहां से आया और इसकी शुरुआत कब से हुई? जानिए यहां।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Thu, 14 Aug 2025 01:18 PM (IST)
    Hero Image
    बैटमैन की शुरुआत कहां से हुई। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जब भी सुपरहीरो फ्रेंचाइजी की बात आती है तो लोगों की जुबान पर सुपरमैन के बाद बैटमैन (Batman) का नाम आता है। डीसी यूनिवर्स ने यूं तो कई सुपरहीरोज दिए हैं लेकिन बैटमैन की बात कुछ अलग है। यह हॉलीवुड की सबसे कामयाब सुपरहीरो मूवीज में शुमार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मगर क्या आपको पता है कि आखिर बैटमैन कैसे बना? हॉलीवुड में बैटमैन की एंट्री कैसे हुई? पहली फिल्म कब आई और अब तक कितने एक्टर्स बैटमैन बन चुके हैं? चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बैटमैन के बारे में विस्तार से बताते हैं।

    बैटमैन कैसे बना?

    साल 1938 की बात है। डीसी कॉमिक्स ने अपना पहला सुपरहीरो पेश किया, नाम था सुपरमैन (Superman)। सुपरमैन के आते ही सुपरहीरो की दीवानगी बढ़ गई। इस क्रेज के बाद बैटमैन का निर्माण हुआ। बैटमैन को क्रिएट करने का श्रेय आर्टिस्ट बॉब केन (Bob Kane) और राइटर बिल फिंगर (Bill Finger) को जाता है। सुपरमैन से इंस्पायर होकर उन्होंने बैटमैन बनाया था। इसे 30 मार्च 1939 को कॉमिक बुक डिटेक्टिव कॉमिक्स के 27वें अंक में पहली बार दिखाया गया था।

    यह भी पढ़ें- Netflix को अलविदा कहने जा रही हैं ये धांसू फिल्में, OTT से गायब होने से पहले फटाफट देख लीजिए मास्टरपीस

    Batman

    Photo Credit - IMDb

    कौन होता है बैटमैन?

    बैटमैन डीसी कॉमिक्स का एक फिक्शनल कैरेक्टर है। इसका असली नाम ब्रूस वेन है जो बहुत अमीर है और गौथम शहर में रहता है। बचपन में अपने माता-पिता की हत्या होते देखने के बाद वह हत्यारों से बदला लेने की कसम खाता है। बैटमैन का लुक चमगादड़ से इंस्पायर्ड है। इसे सुपरमैन की तरह ही खूब सराहा गया है।

    हॉलीवुड में कैसे आया बैटमैन?

    डीसी फिल्म्स ने सुपरहीरो मूवीज की शुरुआत की और सुपरमैन के बाद सबसे हिट फ्रेंचाइजी बैटमैन थी। बैटमैन पहली बार बड़े पर्दे पर 1943 में पहुंचा था। इसका निर्माण कोलंबिया पिक्चर्स ने किया था। यूं तो यह सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी लेकिन यह एपिसोडिक थी। इसके कुल 15 चैप्टर सिनेमाघरों में रिलीज हुए थो जो हफ्ते में एक बार आते थे। उस वक्त बैटमैन का किरदार लैम्बर्ट हिलियर ने निभाया था और उन्होंने अपने किरदार में जान फूंक दी थी। यह सीरीज इतनी हिट हुई थी कि इसे कोलंबिया पिक्चर्स ने 1954 और 1962 में री-रिलीज किया था।

    First Batman Movie

    Photo Credit - IMDb

    कितने स्टार्स ने निभाया है बैटमैन का किरदार?

    अब तक बैटमैन पर आधारित कुल 16 फिल्में आ चुकी हैं जिनमें दो एपिसोडिक सीरीज थीं जिनका निर्माण कोलंबिया पिक्चर्स ने किया था और फिर 60 के दशक में फिल्में बननी शुरू हुईं। कुल कितने स्टार्स ने बैटमैन का किरदार बड़े पर्दे पर उतारा है? यहां देखिए उनकी लिस्ट...

    बैटमैन की फिल्में सुपरहीरो बने एक्टर्स
    बैटमैन (1943) लुईस विल्सन
    बैटमैन एंड रॉबिन (1949) रॉबर्ट लोवेरी
    बैटमैन (1966) एडम वेस्ट
    बैटमैन (1989) माइकल कीटन
    बैटमैन रिटर्न्स (1992) माइकल कीटन
    बैटमैन फॉरएवर (1995) वैल किल्मर

    बैटमैन एंड रॉबिन (1997)

    जॉर्ज क्लूनी
    बैटमैन बिगिंस (2005) क्रिश्चियन बेल

    द डार्क नाइट (2008)

    क्रिश्चियन बेल
    द डार्क नाइट राइजेस (2012) क्रिश्चियन बेल
    बैटमैन वर्सेस सुपरमैन डॉन ऑफ जस्टिस (2016) बेन एफ्लेक
    सुसाइड स्क्वाड (2016) बेन एफ्लेक
    जस्टिस लीग (2017) बेन एफ्लेक
    जैक स्नाइडर्स जस्टिस लीग (2021) बेन एफ्लेक
    द बैटमैन (2022) रॉबर्ट पैटिंसन
    द फ्लैश (2023) माइकल कीटन
    द बैटमैन पार्ट 2 (अपकमिंग, 2027) रॉबर्ट पैटिंसन

    यह भी पढ़ें- The Batman Part II Release Date: खत्म हुआ इंतजार! फिर सिनेमाघरो में चलेगा 'बैटमैन' का जलवा, नोट कर लें तारीख