Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे आया James Bond का आइडिया, क्या है 007 कोड का मतलब, 25 फिल्मों के बाद भी नहीं हुआ क्रेज कम

    एक नेवी ऑफिसर जो अपनी जिंदगी में कई जासूसों से मिल चुका है उसके दिमाग में एक आइडिया आता है और वह सिनेमा के सबसे मशहूर किरदार जेम्स बॉन्ड की रचना है। जिसने पहली फिल्म से ही दुनियाभर में अपनी छाप छोड़ी और आज भी कई फिल्म मेकर इस किरदार पर फिल्में बनाने की चाह रखते हैं। पढ़ें कैसे बना जेम्स बॉन्ड और क्या है 007 कोड का मतलब?

    By Ekta Gupta Edited By: Ekta Gupta Updated: Mon, 18 Aug 2025 07:01 PM (IST)
    Hero Image
    कैसे आया था James Bond का आइडिया

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जेम्स बॉन्ड एक फिक्शनल जासूस कैरेक्टर है, जिसे ब्रिटिश राइटर इयान फ्लेमिंग (Ian Fleming) ने 1953 में बनाया था। इयान फ्लेमिंग ब्रिटिश नेवी इंटेलिजेंस में कार्य कर चुके थे और उन्होंने अपने एक्सपीरियंस और इमजिनेशन से जेम्स बॉन्ड की कहानी लिखनी शुरू की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे बना था जेम्स बॉन्ड

    इयान फ्लेमिंग को अपने जासूसी जीवन के दौरान कई असली जासूसों से मिलने का मौका मिला। इन अनुभवों और कई नॉवेल को पढ़ने के बाद उन्हें ये मैजिकल आइडिया सूझा और उन्होंने एक साहसी और स्मार्ट जाससू को दुनिया के सामने पेश किया।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- एक ही OTT प्लेटफॉर्म पर मिलेगी James Bond की 25 फिल्में, ये टॉप 5 मूवीज हैं Must Watch

    क्या है 007 कोड का मतलब

    सबसे पहले उन्होंने 1953 में एक नॉवेल कैसिनो रॉल में जेम्स बॉन्ड के किरदार को लिया। इसी में बॉन्ड को '007' कोड नंबर मिला, जिसमें '00' का मतलब है मृत्यु का अधिकार (License to kill) और 7 उनकी रैंक है। इसके साथ जेम्स बॉन्ड M16 के साथ कोडनेम 007 के तौर पर ब्रिटिश सीक्रेट एजेंट के रूप में काम करता है। दिलचस्प बात ये है कि जेम्स बॉन्ड नाम उन्होंने अमेरिकी पक्षी विज्ञानी जेम्स बॉन्ड की किताब से लिया क्योंकि उन्हें ये नाम अच्छा लगा।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    फिल्मों में कब आया जेम्स बॉन्ड

    1962 में पहली बॉन्ड फिल्म Dr. No आई। इसके बाद यह कैरेक्टर दुनियाभर में मशहूर हो गया। इस फिल्म में शॉन कॉनरी ने जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाया जिसे एक आकर्षक, चालाक, हैंडसम, तगड़े और महिला के बीच लोकप्रिय किरदार के रूप में दिखाया गया। उसकी पहचान—शराब (मार्टिनी), तेज कारें, गॅजेट्स, और अमीर विलेन से लड़ने के रूप में हुई। इस किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया।

     

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यहां देखें जेम्स बॉन्ड पर बनीं सभी 25 फिल्में

    पहली फिल्म से मशहूर होने के बाद जेम्स बॉन्ड पर 25 फिल्में बन चुकी हैं। लेकिन अभी भी दर्शकों के साथ-साथ फिल्म मेकर्स का इस कैरेक्टर को लेकर क्रेज खत्म नहीं हो रहा है। अगर आप जेम्स बॉन्ड की फिल्मों को एक ही प्लेटफॉर्म पर एंजॉय करना चाहते हैं तो यह आपको प्राइम वीडियो पर मिल जाएगी।

    बॉन्ड फिल्में अपने साउंडट्रैक समेत कई बेहतरीन चीजों के लिए जाना जाता है। इसके थीम सॉन्ग्स को कई बार ऑस्कर में नॉमिनेश और तीन बार अवॉर्ड भी मिले। ज्यादातर फिल्मों में बॉन्ड की कारें, उनकी बंदूकें और बॉन्ड गर्ल्स को काफी पसंद किया गया है।

    यह भी पढ़ें- कौन होगा अगला James Bond? लिस्ट में कई बड़े स्टार्स का नाम शामिल