Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन होगा अगला James Bond? लिस्ट में कई बड़े स्टार्स का नाम शामिल

    हॉलीवुड की सबसे बड़ी स्पाई फ्रेंचाइजी जेम्स बॉन्ड में अगला 007 एजेंट कौन होगा? इस बात पर लंबे समय से बहस चल रही है। अभी तक ये निश्चित नहीं हो पाया है कि अगल स्पाई एजेंट कौन होगा लेकिन कई सारे एक्टर्स के नाम जरूर सामने आए हैं। आज हम एक-एक करके आपको इन्हीं सबके बारे में बताएंगे ताकि आप भी सोच सकें।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Thu, 15 May 2025 06:28 PM (IST)
    Hero Image
    जेम्स बॉन्ड के किरदार में कौन से एक्टर्स आएंगे नजर (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अगली जेम्स बॉन्ड फिल्म पर काम चल रहा है,लेकिन फिल्म में लीड एक्टर कौन प्ले करेगा ये अभी तक तय नहीं हुआ है। डैनियल क्रेग की पांच फिल्मों में सफल जासूस के रूप में 007 की विरासत को आगे बढ़ाने कई नाम सामने आए हैं। कुछ लोगों का मानना ​​है कि बॉन्ड का शानदार टक्सीडो थियो जेम्स के लिए सबसे उपयुक्त रहेगा, जबकि अन्य लोग आरोन टेलर-जॉनसन और हेनरी कैविल को सही विकल्प मान रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो अगला जेम्स बॉन्ड कौन होगा? आइए जानते हैं कि हमरे हिसाब से कौन सा एक्टर इसके लिए बेहतर हो सकता है।

    एरोन टेलर-जॉनसन (Aaron Taylor-Johnson)

    एरोन टेलर-जॉनसन इस फ्रैंचाइज के संभावित दावेदार तब से बने हुए हैं जब नवंबर 2022 में द सन ने रिपोर्ट किया कि उन्हें यह रोल मिल रहा है क्या उन्हें ये स्वीकार करना चाहिए। अभिनेता तब से फ्रैंचाइज के बारे में सवालों को लगातार टाल रहे हैं। दिसंबर 2024 में अपनी सुपरहीरो फिल्म क्रावेन द हंटर के न्यूयॉर्क सिटी प्रीमियर में, जब एंटरटेनमेंट टुनाइट ने उनसे पूछा कि फैंस उन्हें जेम्स बॉन्ड की भूमिका में देखना चाहते हैं, तो टेलर-जॉनसन ने इस बात को हंसकर टाल दिया।

    यह भी पढ़ें: 'वो इसी रूम में है' अगले James Bond को लेकर Daniel Craig ने दिया बड़ा हिंट, इन एक्टर्स के नामों को लेकर है चर्चा

    रेगे-जीन पेज (Regé-Jean Page)

    रेगे-जीन पेज का नाम तब चर्चा में आया जब उन्होंने 2020 में ब्रिजर्टन के ड्यूक ऑफ हेस्टिंग्स की भूमिका निभाई और रातों-रात घर-घर में मशहूर हो गए। उन्होंने फरवरी 2023 में वैनिटी फेयर से अटकलों के बारे में कहा।"यह एक ऐसी चर्चा है जो लोग कर रहे हैं, और यह बहुत ही शानदार है कि वे ऐसा कर रहे हैं। मैं उन्हें इस पर छोड़ता हूं।"

    यह पूछे जाने पर कि क्या वह यह भूमिका निभाएंगे या नहीं, पेज ने जवाब दिया, "मुझे नहीं पता। यह ऐसी चीज नहीं है जो मेरे विचारों पर पूरी तरह से हावी हो। इस समय मेरे पास बहुत कुछ है। मैं अपने काम के बारे में चिंता करता हूं, दूसरों के काम के बारे में नहीं।"

    रिचर्ड मैडेन (Richard Madden)

    रिचर्ड मैडेन भी शुरुआती दावेदार थे। इस सूची के अन्य लोगों की तरह जब 2019 के कान्स में उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बहुत ही संक्षिप्त जवाब दिया। गेम ऑफ थ्रोन्स एक्टर ने कहा,"इस बातचीत में शामिल होना बहुत ही शानदार है। लेकिन यह सब सिर्फ़ बातचीत है और मुझे यकीन है कि अगले हफ्ते आप किसी और का नाम लेकर आ जाओगे।"

    इदरीस एल्बा (Idris Elba)

    इदरीस एल्बा का नाम उन एक्टर्स में शामिल है जिनके नाम पर सबसे लंबे समय तक चर्चा चली। उन्होंने कहा कि वे इस बात से खुश हैं कि लोग उन्हें इस भूमिका में देखना चाहते हैं, लेकिन जब बातचीत नस्ल के बारे में हो तो मैं इसमें पीछे रह जाता हूं।

    पियर्स ब्रॉसनन (Pierce Brosnan)

    पियर्स इस रेस के सबसे प्रबल दावेदारों में से एक हैं। पियर्स ब्रॉसनन खुशी-खुशी 007 की जगह लेने के लिए तैयार भी दिखे। ब्रॉसनन ने GQ से इस बारे में बात करते हुए कहा,"मैंने इसके बारे में सुना है। बेशक, मैं इसमें दिलचस्पी कैसे नहीं ले सकता?"

    यह भी पढ़ें: Oscars 2025: 97वें एकेडमी अवॉर्ड में सुनाई देगी जेम्स बॉन्ड की धुनों की गूंज, दिया जाएगा ट्रिब्यूट