क्यों Friends एक्टर Matthew Perry की डेथ से पहले ही शोक मना रहे थे उनके दोस्त? कहा- उसकी लत छुड़वाने के लिए....
साल 2023 में जब F.R.I.E.N.D.S एक्टर मैथ्यू पैरी के निधन की खबर सामने आई थी तो उनके फैंस का दिल टूट गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका निधन केटामाइन नामक ड्रग के अधिक प्रभाव से हुई थी। हाल ही में उनकी फ्रेंड्स सीरीज की को-स्टार ने बताया कि वह उनकी मौत से पहले ही उनके लिए शोक मना रहे थे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 1994 में शुरू हुई अमेरिकन कॉमेडी ड्रामा सीरीज 'फ्रेंड्स' दर्शकों की फेवरेट रही है। इस सीरीज के टोटल 10 सीजन आए हैं। जब 2004 में इस शो का समापन हुआ, तो फैंस का दिल टूट गया था। हालांकि, 'फ्रेंड्स' सीरीज की शूटिंग करते-करते इसकी स्टारकास्ट एक-दूसरे के काफी गहरे दोस्त बन गए।
साल 2023 में जब सभी फ्रेंड्स में से एक ने इस दुनिया को अलविदा कहा, तो फैंस का दिल टूट गया। काफी समय से नशे की लत से जूझते हुए अमेरिकन अभिनेता मैथ्यू पैरी का निधन हो गया था। अब हाल ही में उनकी करीबी दोस्त और को-स्टार जेनिफर एनिस्टन ने बताया कि क्यों अभिनेता की मौत से पहले ही उनके दोस्तों ने शोक मनाना शुरू कर दिया था।
हम जो कर सकते थे वह सब किया
जेनिफर एनिस्टन ने वैनिटी फेयर से खास बातचीत में अपने दोस्त मैथ्यू को याद करते हुए कहा, "जब हम उनके लिए कुछ कर सकते थे, तो हमने वह सब किया, लेकिन हमने उनके जाने से बहुत पहले ही उनके लिए शोक मनाना शुरू कर दिया था, क्योंकि वह जिस बीमारी से लड़ रहे थे, उससे उनकी लड़ाई वाकई बहुत कठिन थी"।
यह भी पढ़ें- Superman के क्रिएटर इस गलती के कारण हुए थे कंगाल, 92 साल पहले बना था पहला सुपरहीरो
Photo Credit- Instagram
उन्होंने आगे कहा, "उनके लिए वह उतना ही मुश्किल था जितना हमारे लिए और अभिनेता के फैंस के लिए उनका निधन। मेरे मन का एक हिस्सा ये कहता है कि जो हुआ अच्छा ही हुआ है। मैं खुश हूं कि उन्हें उनकी तकलीफ से छुट्टी मिल गई"।
54 साल की उम्र में हुआ था अभिनेता का निधन
आउटलेट की एक खबर के मुताबिक, मैथ्यू पैरी का निधन 54 साल की उम्र में 28 अक्टूबर 2023 में हुआ था। लॉस एंजिल्स काउंटी मेडिकल एग्जामिनर ने दिसंबर 2023 में ये खुलासा किया था कि अभिनेता का निधन केटामाइन के तीव्र प्रभाव के कारण हुआ हैं।
Photo Credit- Instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्रेंड्स एक्टर का पार्थिव शरीर उनके पैसिफिक पैलिसेड्स में मौजूद उनके घर पर बाथटब में मिला था। ऑटॉप्सी रिपोर्ट में ये सामने आया था कि अभिनेता का निधन डूबने, कोरोनरी बीमारी के कारण हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।