Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोकर 2 के बाद एक बार फिर धमाल मचाएंगी Lady Gaga, Wednesday 2 में निभाएंगी रोल

    By Jagran News NetworkEdited By: Jagran News Network
    Updated: Thu, 14 Nov 2024 04:21 PM (IST)

    Lady Gaga in Wednesday Season 2 ओटीटी की फेमस हॉलीवुड सीरीज वेडनेसडे तो आपको याद ही होगी। सीरीज में जेना ओरटेगा ने अपने किरदार से सबको खूब डराया था। सीरीज के बाद सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के किरदार वेडनेसडे का एक ट्रेंड बन गया था। अब सीरीज के दूसरे सीजन पर अपडेट आया है। शो में लेडी गागा शामिल होने वाली हैं।

    Hero Image
    ‘वेडनेसडे 2' में शामिल होंगी लेडी गागा (Photo Credit- Instagram)

    नई दिल्ली: Lady Gaga in Wednesday Season 2: हॉलीवुड वेब सीरीज ‘वेडनेसडे’ साल 2022 में रिलीज हुई थी। कॉमेडी और हॉरर वेब सीरीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। पहले सीजन में 8 एपिसोड रिलीज हुए थे, जिसकी कहानी 'एडम्स फैमिली' के इर्द-गिर्द घूमती है। इसके फैंस दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ वक्त पहले शो के दूसरे पार्ट का ऐलान हुआ था. वहीं अब इस सीरीज को लेकर खबर आ रही है कि लेडी गागा इसमें नजर आने वाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेडनेसडे के दूसरे सीजन में शामिल होंगी लेडी गागा

    हॉलीवुड रिपोर्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, शो के दूसरे सीजन में जेना ओरटेगा के साथ लेडी गागा भी अभिनय करने वाली हैं. इस खबर के बाद से फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। शो में उनका गाया गाना 'ब्लडी मैरी' रीक्रिएट किया गया था जिसने सोशल मीडिया पर कोहराम मचा दिया था।

    Photo Credit- Instagram

    इस गाने से लेडी गागा के कनेक्शन को जोड़कर देखा जा सकता है। फिलहाल सीरीज में वो क्या रोल प्ले करेंगी इसपर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। सीरीज का गाना हैंड्स भी यूट्यूब पर खूब देखा जाता है, जो जेना ओरटेगा पर फिल्माया गया है।

    ये भी पढ़ें- John krasinski को मिला 'सेक्सीयस्ट मैन अलाइव' का टैग, एक्शन सीरीज 'जैक रायन' के लिए हैं फेमस

    क्या है वेडनेसडे की कहानी?

    बात करें इसकी कहानी की तो ये एक ऐसी लड़की कहानी है जो हाल ही में होस्टल में शिफ्ट हुई है। ये होस्टल आम जगहों से अलग है। यहां की दुनिया जादुई है। वेडनेसडे वहां नई तरह की मुश्किलों का सामना करती हैं और उनसे अपने तरीके से निपटती है। सीजन 2 में क्रिस्टोफर लॉयड, स्टीव बुसेमी, थांडीवे न्यूटन, जोआना लुमली, हेली जोएल ओसमेंट, हीथर मटाराजो और बिली जैसे कलाकार शामिल हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Jenna Ortega (@jennaortega)

    कब रिलीज होगा दूसरा सीजन?

    वेडनेसडे का दूसरा सीजन और भी मजेदार होने वाला है। नेटफ्लिक्स ने कुछ समय पहले सीरीज का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया था, जिसमें कहा गया था कि ये जल्द रिलीज होने वाला है। हालांकि, अभी तक तारीख को लेकर कोई पक्का अपडेट सामने नहीं आया है। शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा था- नया रहस्य, 'वेडनेसडे' सीजन 2। जेना ओरटेगा ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। इस सीरीज ने उन्हें देश-विदेश तक में पहचान दिलाने का काम किया है।

    ये भी पढ़ें- अनंत अंबानी की शादी के बाद फिर भारत आएंगी Kardashian सिस्टर्स, बनेंगी सबसे बड़े रियलिटी शो का हिस्सा?