Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्शन किंग Tom Cruise को Honourary Oscar से किया जाएगा सम्मानित, मिशन इम्पॉसिबल 8 के बाद लिया फैसला

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Thu, 19 Jun 2025 08:32 AM (IST)

    62 साल के टॉम क्रूज की हॉलीवुड में एक लंबी पारी रही है। उन्होंने मिशन इम्पॉसिबल और टॉप गन जैसी एक्शन से भरपूर फिल्मों से ऑडियंस का मनोरंजन किया है। अब उनके सालों की कड़ी मेहनत रंग ला रही है और अभिनेता को सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड Honourary Oscar से सम्मानित किया जा रहा है। उनके साथ-साथ ये सम्मान दो और एक्टर्स को मिलेगा।

    Hero Image
    टॉम क्रूज के फैंस के लिए खुशखबरी!

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। फैंस एक्टर के काम को काफी पसंद करते हैं और उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। अब अभिनेता को अपनी मेहनत का फल मिलने जा रहा हैं। हॉलीवुड से आ रही खबरों के अनुसार टॉम क्रूज को ऑस्कर मिलने जा रहा है। साथ ही म्यूजिक आइकन डॉली पार्टन, कोरियोग्राफर डेबी एलन, और प्रोडक्शन डिजाइनर विन थॉमस को भी सम्मानित किया जाएगा। यह खास मौका 16वें गवर्नर्स अवॉर्ड्स में होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉम क्रूज का पहला Honourary Oscar

    35 साल पहले टॉम क्रूज को पहली बार ऑस्कर नॉमिनेशन मिला था, और अब 2025 में उन्हें मानद ऑस्कर (Honorary Oscar) से नवाजा जाएगा। 62 साल के क्रूज, जो मिशन: इम्पॉसिबल और टॉप गन जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए मशहूर हैं, अपने खतरनाक स्टंट्स और सिनेमाघरों को जिंदा रखने की कोशिशों के लिए जाने जाते हैं।

    Photo Credit- X

    इंडिया टीवी न्यूज के मुताबिक, कोविड-19 के दौरान उनकी फिल्म टॉप गन: मेवरिक ने थिएटर्स में जान फूंक दी थी। क्रूज को बॉर्न ऑन द फोर्थ ऑफ जुलाई, जेरी मग्वायर, और मैग्नोलिया के लिए तीन एक्टिंग नॉमिनेशन और टॉप गन: मेवरिक के लिए बेस्ट पिक्चर नॉमिनेशन मिल चुका है।

    ये भी पढ़ें- 'Materialists' की रिलीज से Pedro Pascal बने इंटरनेट सेंसेशन, जानिए उनके वायरल होने की वजह

    डॉली पार्टन को ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड

    म्यूजिक और एक्टिंग की दुनिया की रानी डॉली पार्टन को जीन हर्शोल्ट ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड दिया जाएगा। इंडिया टीवी की रिपोर्ट्स के अनुसार, डॉली ने 9 टु 5 और स्टील मैग्नोलियास जैसी फिल्मों में काम किया और 100 मिलियन से ज्यादा रिकॉर्ड्स बेचे। उनकी डॉलीवुड फाउंडेशन और इमेजिनेशन लाइब्रेरी ने 1995 से अब तक 28.5 करोड़ किताबें बच्चों तक पहुंचाई हैं। डॉली को 9 टु 5 और ट्रैवलिन’ थ्रू गानों के लिए दो ऑस्कर नॉमिनेशन मिल चुके हैं। यह अवॉर्ड उनके समाजसेवा के लिए है।

    Photo Credit- X

    डेबी एलन की शानदार कोरियोग्राफी

    डेबी एलन, जिन्हें फेम और ग्रे’स एनाटॉमी में उनके काम के लिए जाना जाता है, को भी मानद ऑस्कर मिलेगा। इंडिया टीवी के हवाले से, डेबी ने सात बार ऑस्कर समारोह की कोरियोग्राफी की, जिनमें से चार को एमी नॉमिनेशन मिला। वह एक्टिंग, डायरेक्शन, और प्रोडक्शन में भी कमाल दिखा चुकी हैं। उनकी फिल्में और शो जैसे ए डिफरेंट वर्ल्ड और इनसिक्योर ने कई जेनरेशन को प्रेरित किया है।

    प्रोडक्शन डिजाइनर विन थॉमस को भी मानद ऑस्कर से सम्मानित किया जाएगा। इंडिया टीवी न्यूज के अनुसार, विन ने डू द राइट थिंग, मैल्कम एक्स, हिडन फिगर्स, और ए ब्यूटीफुल माइंड जैसी फिल्मों को अपने डिजाइन से जिंदा किया। वह स्पाइक ली के साथ लंबे समय से काम कर रहे हैं। विन दूसरे प्रोडक्शन डिजाइनर हैं, जिन्हें यह सम्मान मिलेगा।

    ये भी पढ़ें- Tom Cruise ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, MI-8 के एक सीन के लिए हेलीकॉप्टर से लगाई 16 बार छलांग