Oscars 2025: 97वें एकेडमी अवॉर्ड में सुनाई देगी जेम्स बॉन्ड की धुनों की गूंज, दिया जाएगा ट्रिब्यूट
हॉलीवुड लवर्स जेम्स बॉन्ड (James Bond) कैरेक्टर को जानते भी होंगे और इस फ्रेंचाइजी की फिल्मों को भी जरूर देखा होगा। ऑस्कर 2025 में बॉन्ड फ्रेंचाइजी को ट्रिब्यूट किया जाएगा। 007 की पॉपुलर फिल्मों के गानों को गाया जाएगा। इस अपडेट के आने के बाद जेम्स बॉन्ड को पसंद करने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। आइए इससे जुड़ी तमाम डिटेल्स विस्तार से जान लेते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 97वें एकेडमी पुरस्कार का आयोजन 3 मार्च को होने वाला है। सिनेमा की दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड के तौर पर ऑस्कर को जाना जाता है। किसी फिल्म या स्टार को ये पुरस्कार मिलना एक बड़ी उपलब्धि का संकेत होता है। अब अपडेट सामने आया है कि आने वाले एकेडमी अवॉर्ड में जेम्स बॉन्ड (James Bond) की फ्रेंचाइजी को ट्रिब्यूट दिया जाएगा।
लॉस एंजेलिस में आयोजित होने वाले ऑस्कर अवॉर्ड का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। इस बार के अवॉर्ड कई मायनों में खास साबित हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि इस बार जेम्स बॉन्ड फ्रेंचाइजी की अमर विरासत को खास श्रद्धांजलि क्यों दी जाएगी।
जेम्स बॉन्ड कैरेक्टर की डिटेल्स
अगर आप हॉलीवुड की दुनिया की ज्यादा समझ नहीं रखते हैं, तो बता दें कि जेम्स बॉन्ड फिल्मी दुनिया का सबसे मशहूर और काल्पनिक किरदार है। इतना ही नहीं, इसका कोड नेम 007 है और यह एमआई 6 का एजेंट भी है। इस किरदार को रचने का श्रेय ब्रिटिश लेखक इयान फ्लेमिंग को जाता है, जिन्होंने साल 1953 में इस किरदार को रचा था।
ये भी पढ़ें- एक ही OTT प्लेटफॉर्म पर मिलेगी James Bond की 25 फिल्में, ये टॉप 5 मूवीज हैं Must Watch
Photo Credit- IMDB
सवाल खड़ा होता है कि यह ट्रिब्यूट किस लिए दिया जा रहा है। दरअसल, जब कोई सम्मान या ट्रिब्यूट दिया जाता है, तो उसके पीछे कोई न कोई बड़ी वजह जरूर होती है। बॉन्ड फ्रेंचाइजी को दिए जाने वाली श्रद्धांजलि के पीछे भी एक बड़ी वजह है। बता दें कि 007 फिल्मों के संगीत और निर्माण में अहम योगदान देने वाले प्रोड्यूसर्स बारबरा ब्रोकली और माइकल जी. विल्सन के सम्मान में यह ट्रिब्यूट दिया जाएगा, जिन्हें 15वें गवर्नर्स अवॉर्ड्स में ऑनरेरी ऑस्कर से भी सम्मानित किया गया था।
बॉन्ड को समर्पित ट्रिब्यूट में क्या खास होगा?
समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस खास ट्रिब्यूट में उन गानों को शामिल किया जाएगा, जिन्होंने 007 की सिनेमाई दुनिया को परिभाषित करने का काम किया है। हालांकि, अभी तक इस ट्रिब्यूट के बारे में ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा जरूर कहा जा रहा है कि यह एक धमाकेदार परफॉर्मेंस साबित होगी।
Photo Credit- IMDB
ऑस्कर में बॉन्ड संगीत को देर से मिली पहचान
अगर बात ऑस्कर अवॉर्ड की करें, तो बॉन्ड संगीत को थोड़ी देर से पहचान मिली। उदाहरण के तौर पर देखें तो साल 1964 की फिल्म ‘Goldfinger’ में शर्ली बैसी के गीत को लोकप्रियता मिली, लेकिन ऑस्कर में नॉमिनेशन नहीं मिला। हालांकि, हाल के वर्षों में बॉन्ड गानों का ज्यादा सम्मान मिलने लगा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।