Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेक दवाई का पर्चा दिखाकर ड्रग्स खरीद रहे थे गंगनम स्टाइल फेम PSY, कोरियन सिंगर पर मामला दर्ज?

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 08:08 PM (IST)

    गंगनम स्टाइल जब साल 2012 में रिलीज हुआ था तो ग्लोबली इस गाने ने ग्लोबली धमाल मचाया था। इस गाने को कोरियन सिंगर और रैपर PSY ने गाया था। इस सुपरहिट गाने से फेमस हुए PSY हाल ही में मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। सिंगर के खिलाफ हाल ही में दवाई के नाम पर ड्रग्स खरीदने का मामला दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    गंगनम स्टाइल फेम सिंगर पर मामला दर्ज/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक दशक से ज्यादा म्यूजिक इंडस्ट्री पर राज करने वाले साउथ कोरियन सिंगर और रैपर पार्क जे-सैंग (PSY) अब मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2012 में रिलीज हुए अपने ग्लोबल हिट गाने 'गंगनम स्टाइल' से धमाल मचाने वाले रैपर पीएसवाय के खिलाफ सियोल ऑथोरिटीज ने मामला दर्ज किया है। मेडिकल सर्विस एक्ट नियम को तोड़ने की वजह से उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। क्या है ये पूरा मामला, चलिए जानते हैं:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PSY का मैनेजर खरीदकर लाता था दवा?

    न्यूज 18 के एक खबर के मुताबिक, सियोडेमुन पुलिस स्टेशन ने इस बात को कन्फर्म किया है कि मेडिकल एग्जामिनेशन के बिना कुछ मनोविकृति दवाओं का नुस्खा पाने के बाद(psychotropic drugs)उसका इस्तेमाल कर रहे थे और इसी आरोप में फंसे सिंगर से पूछताछ की जा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, PSY को साल 2022 में सियोल के एक कॉमन अस्पताल से जेनेक्स और स्टिलनोक्स की दवाइयों के बारे में पता चला था, जो आम तौर पर एंग्जायटी डिसोर्डर और जब नींद नहीं आती तो उसके लिए इस्तेमाल की जाती है।

    यह भी पढ़ें- 20 साल पुरानी है Enrique Iglesias और एना कोर्निकोवा की लव स्टोरी, अब चौथी बार बनने वाले हैं पैरेंट्स!

    Photo Credit- Instagram

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दोनों ही दवाइयां साउथ कोरिया ने बैन हैं, कोई भी मेडिकल स्टोर इन दो दवाइयों को डॉक्टर्स की सलाह के बगैर नहीं बेच सकता। कथित तौर पर PSY के मैनेजर उनके लिए इन दवाइयों को खरीदते थे। इस मामले में कोरियन रैपर को हैंडल करने वाली टीम ने बयान जारी करते हुए सिंगर के ड्रग्स के लिए इन दवाइयों का इस्तेमाल करने पर माफी मांगी और कहा, "उनकी ओर से दिए गए पर्चे पर बिना जाने स्लिपिंग पिल्स उन तक पहुंचाना हमारी गलती थी और हम उसके लिए माफी मांगते हैं"।

    इस डिसॉर्डर से जूझ रहे हैं PSY

    उन्होंने अपने इस बयान में आगे बताया, "PSY एक लंबे समय से क्रोनिकल स्लीप डिसॉर्डर से जूझ रहे हैं और डॉक्टर के द्वारा बताई गई दवाई ले रहे हैं। वह जिन नींद की दवाइयों का उपयोगकर रहे हैं, वह डॉक्टर की देखरेख में ही हो रहा है। उन्हें कितनी खुराक लेनी है, इसके बारे में उन्हें डॉक्टर ने ही बताया है"। उन्होंने ये बात भी मानी है कि सिंगर के बिहाफ पर कोई थर्ड पार्टी स्लीपिंग पिल्स ले रही थी।

    Photo Credit- Instagram

    इस वक्त पुलिस न सिर्फ कोरियन रैपर से पूछताछ का रही है, बल्कि उनके लिए दवाई लिखने वाले डॉक्टर से भी छानबीन में पूछताछ की है। डॉक्टर ने किसी भी अवैध तरीके से दवाइयों के इस्तेमाल से साफ इनकार लिया है और कहा है कि गैरकानूनी तरीके से कुछ भी नहीं किया गया है।

    यह भी पढ़ें- International Dog Day: डॉग्स पर जान छिड़कते हैं ये सेलेब्स, लिस्ट में है कई सुपरस्टार का नाम