एक ही OTT प्लेटफॉर्म पर मिलेगी James Bond की 25 फिल्में, ये टॉप 5 मूवीज हैं Must Watch
ब्रिटिश फिल्मों का सीक्रेट एजेंट जेम्स बॉन्ड के किरदार को लेकर दीवानगी हर किसी में देखने को मिलती है। ब्रिटिश एजेंट स्पाई कंपनी MI6 में 007 सीक्रेट कोड के साथ काम करने वाले जेम्स बॉन्ड के किरदार को छह दशक में अलग-अलग अभिनेताओं ने निभाया है। जेम्स बॉन्ड सीरीज की 25 फिल्मों की स्ट्रीमिंग की जिम्मेदारी अब एक ही ओटीटी प्लेटफॉर्म ने उठाई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जेम्स बॉन्ड, एक ऐसा फिक्शनल कैरेक्टर जो लोगों के दिलों में बस चुका है। साल 1953 में ब्रिटिश नॉवलिस्ट इयान फ्लेमिंग ने इस कैरेक्टर की बनाया था। जेम्स बॉन्ड एक ऐसा किरदार है, जो MI6 के साथ कोडनेम 007 के तौर पर ब्रिटिश सीक्रेट एजेंट के रूप में काम करता है।
अब तक रॉजर मूर से लेकर डेविड शॉन कॉनरी, डेविड निवेन, जॉर्ज लेजेनबी,टिमोथी डॉल्टन सहित कई अभिनेता पर्दे पर जेम्स बॉन्ड का किरदार अदा कर चुके हैं। इस फिक्शन किरदार को लेकर इंडिया में भी लोगों के अंदर खासी दीवानगी है। अगर आप अब तक अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जाकर जेम्स बॉन्ड की फिल्में ढूंढकर परेशान हो रहे थे, तो अब आपकी मुश्किल आसान होने वाली है।
अब आपको अपनी पसंदीदा जेम्स बॉन्ड की फिल्में ढूंढने के लिए कई ओटीटी प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आपको उनकी सभी फिल्में एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी। कौन से प्लेटफॉर्म पर मिलेगी, चलिए जानते हैं इसकी डिटेल्स:-
इस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं सभी फिल्में
इस महीने से प्राइम वीडियो बॉन्ड सीरीज के लिए उनके नए घर की तरह होने वाला है, क्योंकि ईऑन ने जितनी भी 007 सीरीज प्रोड्यूस की हैं, वह सभी अब आपको एक प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें: BOND 26 NEW 007: एक नहीं दो James Bond मिलकर करेंगे MI6 की सुरक्षा, फैंस की ये ख्वाहिश मेकर्स ने की पूरी
ये उन फैंस के लिए मेकर्स की तरफ से किसी ट्रीट से कम नहीं है, जो जेम्स बॉन्ड की एक भी फिल्म को मिस नहीं करना चाहता है। 25 फिल्में देखने का अगर आप समय नहीं भी निकाल पा रहे हैं, तो निश्चित तौर पर आपको ये पांच फिल्में तो देखनी ही चाहिए।