Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Superman की बॉक्स ऑफिस सक्सेस के बीच Supergirl का पहला लुक आया सामने, कौन है लेडी सुपरहीरो?

    Supergirl First Look डीसी फिल्म्स की सुपरहीरो मूवी सुपरगर्ल की पहली झलक सामने आ गई है। सुपरमैन की सक्सेस के बीच मेकर्स ने सुपरगर्ल की पहली झलक शेयर कर दर्शकों के बीच तगड़ा एक्साइटमेंट आ गया है। फिल्म में सुपरगर्ल की भूमिका कौन निभा रही है। चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Thu, 17 Jul 2025 08:05 AM (IST)
    Hero Image
    सुपरगर्ल से पहला लुक हुआ जारी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुपरहीरो बेस्ड मूवीज का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता है। इसी साल डीसी फिल्म्स ने अपनी सुपरमैन फ्रेंचाइजी की नई फिल्म रिलीज की और देखते ही देखते चंद दिनों में इसने पूरा बॉक्स ऑफिस हथिया लिया। अब फिल्म रिलीज के मात्र एक हफ्ते में ही डीसी फिल्म्स ने अपना एक और आइटम बॉम्ब छोड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसी फिल्म्स की दो फिल्मों का पिछले कुछ सालों से बेसब्री के साथ इंतजार किया जा रहा था। पहला सुपरमैन (Superman) है जो कुछ दिनों पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और धमाकेदार कलेक्शन कर रही है और दूसरा है सुपरगर्ल (Supergirl) जिसका पहला लुक हाल ही में मेकर्स ने शेयर किया है। 

    बीती रात को सुपरमैन की ताबड़तोड़ सक्सेस के बीच फिल्म के निर्देशक जेम्स गन (James Gunn) ने सुपरगर्ल का पहला लुक शेयर किया जो घंटे भर में ही पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पोस्टर में लुक आउट लिखा है और सुपरगर्ल सॉफ्ट ड्रिंक पीती हुई दिखाई दे रही हैं। जो हीरोइन सुपरगर्ल बनी हैं, वो कोई और नहीं बल्कि मिली अल्कॉक (Milly Alcock) हैं। जेम्स ने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, "लुक आउट। 2026।"

    यह भी पढ़ें- Superman से 33 सेकंड का Kiss सीन हटाने पर भड़कीं बॉलीवुड एक्ट्रेस, बोलीं- 'हमारे साथ बच्चों जैसा व्यवहार...'

    View this post on Instagram

    A post shared by James Gunn (@jamesgunn)

    इस पोस्टर को देखते ही दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ गया है। लोग कमेंट बॉक्स में अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने पोस्टर देखते ही कहा, "ओह माय गॉड।" एक ने कमेंट में लिखा, "बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।" कई लोगों ने पोस्टर देखते ही कमेंट किया- शानदार। एक ने कहा, "न्यू डीसी एरा में आपका स्वागत है।" इसी तरह फैंस सुपरगर्ल का पहला लुक देख अपने इमोशन पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं और वे इस फिल्म की रिलीज के लिए बेताब हैं।

    कौन हैं मिली अल्कॉक?

    ऑस्ट्रेलियन एक्ट्रेस मिली अल्कॉक को कॉमेडी-ड्रामा अपराइट के लिए जाना जाता है। इसके अलावा वह द हाउस ऑफ ड्रैग और साइरंस फिल्मों में भी अपनी भूमिका से दर्शकों का दिल चुराया है। अब वह सुपरगर्ल बनने जा रही हैं जिसे देखने के लिए उनके चाहने वाले बहुत बेताब हैं। फिल्म के 26 जून 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें- Superman Collection Day 3: भारत में गर्दा उड़ा ले गई 'सुपरमैन', तीन दिन में कर डाली धुआंधार कमाई