Superman के क्रिएटर इस गलती के कारण हुए थे कंगाल, 92 साल पहले बना था पहला सुपरहीरो
Superman Creators दर्शकों के अंदर सुपरहीरो फिल्मों का क्रेज अलग ही लेवल है। मार्वल डेटाबेस के मुताबिक लगभग 80000 से ज्यादा सुपरहीरो के पात्र हैं। सुपरहीरो फिल्मों के लिए बढ़ती दीवानगी का पूरा श्रेय सुपरमैन को जाता है। क्या आपको पता है कि सुपरमैन का पहला किरदार किसने बनाया था और कैसे दुनियाभर में इस किरदार को लोकप्रिय करने वाले निर्माता खुद अपनी एक गलती से गरीब हो गए थे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुपरमैन पर न जाने अब तक कितनी फिल्में-टीवी सीरीज बनी हैं। एक ऐसा काल्पनिक किरदार जिसने बच्चों से लेकर बड़े तक को ये यकीन दिलाया कि हर किसी के अंदर एक सुपरहीरो है। अब तो 'स्पाइडरमैन' से लेकर 'हल्क', वंडर वुमन, बैटमैन, कैप्टन अमेरिका, ग्रीन लैंटर्न, थोर, ब्लैक पैंथर, आयरन मैन, वोल्वरिन जैसे कई सुपरहीरो कैरेक्टर स्क्रीन पर अलग-अलग फिल्मों में दर्शकों को देखने को मिले।
हालांकि, सुपरहीरो फिल्मों का बेताज बादशाह हमेशा 'सुपरमैन' ही रहेगा, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस ऐतिहासिक किरदार को बनाने का ख्याल किसके दिमाग में आया। जिन्होंने ग्लोबल सिनेमा का सबसे बड़ा सुपरहीरो बनाया, क्यों कभी वह 'सुपरमैन' के किरदार पर हक नहीं जमा पाए। चलिए सुपरमैन के बारे में जानते हैं कुछ दिलचस्प बातें:
92 साल पहले दो दोस्तों ने बनाया था सुपरमैन
साल 1933 में उन्होंने ग्लेनविले हाई स्कूल में पढ़ाई के दौरान जेरी सीगल और शस्टर ने सुपरमैन का किरदार बनाया था। दरअसल क्लीवलैंड के रहने वाले जेरोम उर्फ जैरी जब पढ़ रहे थे, तो वह स्कूल न्यूजपेपर के लिए लिखा करते थे, वहीं पर उन्होंने सबसे पहले 'सुपरमैन' को क्रिएट किया था और टोरंटों के रहने वाले उनके दोस्त ने इसके चित्र तैयार किए थे।
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड की पहली Superman बनी थी अमिताभ बच्चन की 'दुखियारी मां', मेल कॉस्ट्यूम पहन दिखाया था सुपरपावर
Photo Credit- Instagram
दोनों ने एक साथ साल 1936 में कॉमिक बुक बनाने वाले बिजनेस में एंट्री ली। उन्होंने सुपरमैन के कैरेक्टर के साथ नहीं, बल्कि इंक के अन्य एडवेंचर स्ट्रिप्स के लिए न्यू फन कॉमिक के लिए लिखा और चित्रित किया। उनकी सुपरमैन की रचना दुनियाभर में फेमस हो गई और उससे प्रेरित होकर कई निर्माता ने फायदा भी कमाया, लेकिन 'सुपरमैन' के ओरिजिनल क्रिएटर को उनके फेमस कैरेक्टर का कोई फायदा नहीं मिला।
सुपरमैन के निर्माता को क्यों झेलनी पड़ी गरीबी
साल 1938 में पब्लिशर हैरी डोननफेल्ड ने 135 डॉलर देकर उनसे सुपरमैन की चित्र खरीद लिए थे, जिन्हें उसी साल उन्होंने में एक्शन कॉमिक्स में छापा था। उस एक प्रकाशन ने इस काल्पनिक सुपरहीरो की लोकप्रियता को इतना बढ़ा दिया था कि उसके बाद इस पर सुपरमैन मैगजीन से लेकर सिंडिकेट न्यूजपेपर कॉमिक स्ट्रिप्स, म्यूचुअल रेडियो नेटवर्क पर एक शो, एनिमेटेड कार्टून और 15 एपिसोड की मूवी सीरियल, 2 फीचर फिल्म और साल 1950 में इस पर 104 एपिसोड वाली पूरी टेलीविजन सीरीज बनी।
Photo Credit- Instagram
एक तरफ जहां सुपरमैन का किरदार हर जगह छाया हुआ था, तो वहीं इसको बनाने वाले जेरी सीगल और जो शस्टर बिल्कुल गुमनामी और गरीबी में चले गए थे। दरअसल, इस बात का अंदाजा उन्हें भी नहीं था कि उनका ये कैरेक्टर एक दिन पूरी दुनिया का फेवरेट बनने वाला है। ऐसे में जब उन्होंने कम अमाउंट 135 डॉलर में ये किरदार डॉननफेल्ड को बेचा, तो उन्होंने 'सुपरमैन' के कैरेक्टर के सभी राइट्स खो दिए। डील के फॉर्म पर किए गए हस्ताक्षर के कारण दोनों को 10 साल तक हेरी के लिए 35 डॉलर पर पेज के मुताबिक, उनके लिए काम करना पड़ा, जो सुपरमैन की कॉमिक से हो रहे प्रॉफिट की आधी रकम भी नहीं थी।
किरदार एक अभिनेता अनेक
सुपरमैन के किरदार को अब तक के सिनेमा के इतिहास में 10 अभिनेताओं द्वारा निभाया गया है। जिनके नाम इस प्रकार हैं-
-
किर्क एलिन (Kirk Alyn)
-
जॉर्ज रीव्स (George Reeves)
-
क्रिस्टोफर रीव्स (Christopher Reeves)
-
डीन कैन (Dean Cain)
-
टॉम वेलिंग (Tom Welling)
-
ब्रैंडन राउथ (Brandon Routh)
-
हेनरी कैविल (Henry Cavill)
-
टायलर होचलिन (Tyler Hoechlin)
-
निकोलस केज (Nicolas Cage)
-
डेविड कोरेंसवेट (David Corenswet)
हाथ से हमेशा के लिए निकल गया था 'सुपरमैन'
साल 1948 में जब उनका हैरी डॉननफेल्ड के साथ कांट्रेक्ट खत्म हुआ, तो उन्होंने सुपरमैन के कैरेक्टर के कॉपीराइट के लिए कोर्ट में लड़ाई लड़ी। उन्हें इस कैरेक्टर के लिए 100000 लाख डॉलर तो मिल गए, लेकिन वह केस हार गए, सुपरमैन कॉमिक से जुड़ी उनकी जो भी इन्वोल्वमेंट थी, वह खो बैठे। सीगल जहां न्यूजपेपर के लिए कॉमिक किरदार बनाते रहे, वहीं दूसरी तरफ शस्टर को काम मिलने में काफी दिक्कत हुई। साल 1975 में कार्टूनिस्ट सोसाइटी के दबाव के बाद वॉर्नर कम्यूनिकेशन हर साल 20 हजार डॉलर देने और भविष्य में बनने वाली 'सुपरमैन' फिल्म सीरीज में उनका नाम शामिल करने की बात मान ली।
Photo Credit- Instagram
अब तक सुपरमैन पर बनी है 15 फिल्में-सीरीज
सुपरहीरोज पर तो कई फिल्में बन चुकी हैं, लेकिन अगर सिर्फ 'सुपरमैन' कैरेक्टर की बात की जाए तो इस पर पहला सीरियल साल 1948 में आया था, जिसमें किर्क एलिन ने सुपरहीरो का किरदार निभाया था। एटम मैन बनाम सुपरमैन टीवी सीरीज 1950 में आई। सुपरमैन की फिल्म सीरीज का सिलसिला यहीं पर नहीं थमा। साल 1978 में वॉरनर ब्रोज सुपरमैन पर फिल्म लेकर आए, जो बहुत बड़ी हिट हुई। इसके बाद तो ये सुपरमैन की फ्रेंचाइजी का सिलसिला नहीं रुका।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।