Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Conjuring Last Rites: डर की दहशत फैलाने लौटा पुराना भूत, द कोन्जूरिंग लास्ट राइट्स का खौफनाक ट्रेलर रिलीज

    साल 2013 में आई द कॉन्ज्यूरिंग (The Conjuring Last Rites) फिल्म एक सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म जिसे जेम्स वान ने डायरेक्ट किया था। अब तक इसके चार सीक्वल आ चुके हैं और सब के सब हिट रहे हैं। अब बहुत जल्द आखिरी पार्ट आने वाला है जिसका टीजर हाल ही में जारी किया गया।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Fri, 01 Aug 2025 08:26 AM (IST)
    Hero Image
    'द कोन्जूरिंग' लास्ट राइट का ट्रेलर रिलीज (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। पॉपुलर हॉरर सीरीज 'द कोन्जूरिंग' (The Conjuring Last Rites) अपने सीक्वल के साथ वापस आ गई है। भूत के वापस लौटने के साथ ये कहानी और भी खौफनाक हो गई है। इसे द कोन्जूरिंग: लास्ट राइट्स का टाइटल दिया गया है। हाल ही में निर्माताओं ने इसका ट्रेलर रिलीज किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्शकों को हॉरर फ्रेंचाइजी का ट्रेलर काफी ज्यादा पसंद आया और अब वो फिल्म देखने के लिए और इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। मूवी 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

    कब रिलीज होगी फिल्म?

    हालांकि ये आखिरी पार्ट है और इसे के साथ द कोन्जूरिंग की डरावनी कहानी का अंत होने वाला है। 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली "द कोन्जूरिंग: लास्ट राइट्स" इस रोमांच की आखिरी कहानी प्रस्तुत करेगी।

    एड और लॉरेन के लिए "द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स" कोई नई बात नहीं है। इसका सामना वे पहले भी कर चुके हैं। अब, यह वापस आ गई है और उनकी बेटी के पीछे पड़ गई है। उनकी बेटी का किरदार मिया टॉमलिंसन ने निभाया है।

    यह भी पढ़ें- 4 Oscar जीत चुकी ये सुपरहिट हॉलीवुड फिल्म पहले बनाने वाले थे Satyajit Ray, डायरेक्टर ने चुरा लिया था आइडिया?

    क्या है फिल्म की कहानी?

    ट्रेलर की शुरुआत कॉमन लोगों और जासूसों के इंटरव्यू से होती है जिसमें दिखाया गया कि शैतान पेंसिलवेनिया पहुंच गया है और बुरी शक्ति ने उसे अपना घर बना लिया है। 8 लोगों के साथ घर में कुछ न कुछ हो रहा है। अब ये आठ लोग जिन्होंने किसी ना किसी रूप में साए को महसूस किया उन्हें पागल साबित करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि एक महिला इससे इनकार करती है और कहती है कि घर में वाकई बुरी शक्तियों का साया है।

    किसने लिखी है फिल्म की कहानी

    द कोन्जूरिंग: लास्ट राइट्स एक अपकमिंग अमेरिकी सुपरनेचुरल हॉरर फिल्म है, जिसका निर्देशन माइकल चाव्स ने किया है। इयान गोल्डबर्ग, रिचर्ड निंग और डेविड लेस्ली जॉनसन-मैकगोल्ड्रिक ने मिलकर इसे लिखा है। फिल्म वॉरेन के ट्रू लाइफ इंवेस्टिगेशन पर आधारित है जिसकी कहानी जेम्स वान और जॉनसन-मैकगोल्ड्रिक ने लिखी थी।

    यह भी पढ़ें- मुझे मीम बना दिया... पूर्व एस्ट्रोनॉमर CEO Andy Byron का कोल्डप्ले पर फूटा गुस्सा, ठोकेंगे केस?