Thunderbolts* OTT Release: मार्वेल की थंडरबोल्ट* की ओटीटी रिलीज तय, इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
मावर्ल्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म थंडरबोल्ट का जब ट्रेलर रिलीज किया गया था तो मेकर्स को उम्मीद थी कि फिल्म खूब कमाल करेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। फिल्म का कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा। अब मूवी ओटीटी पर एक उम्मीद के साथ आ रही है। ये देखने वाली बात होगी कि डिजिटली ये क्या कमाल करती है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। थंडरबोल्ट्स* मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) का लेटेस्ट एडिशन है। थिएटर के बाद मूवी बहुत जल्द डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए तैयार है। इस सुपरहीरो फिल्म का प्रीमियर 22 अप्रैल, 2025 को लंदन, इंग्लैंड के सिनेवर्ल्ड लीसेस्टर स्क्वायर में हुआ था और यह 2 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। फिल्म को आलोचकों से सकारात्मक समीक्षा मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह 382 मिलियन डॉलर की कमाई ही कर पाई जोकि मार्वेल की मूवी के हिसाब से कुछ खास कलेक्शन नहीं है।
किस दिन रिलीज होगी फिल्म?
अब ओटीटी रिलीज से मेकर्स को उम्मीदें हैं। MCU (मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स) के प्रशंसक इस फिल्म को 27 अगस्त, 2025 से JioHotstar पर देख सकते हैं। मार्वल कॉमिक्स पर आधारित थंडरबोल्ट्स* मेंटर हेल्थ की थीम पर आधारित है जिसमें अलगाव,ट्रॉमा, अवसाद और भावनाओं को दबाने के खतरे और साथ ही समुदाय, उपचार, सेल्फ वर्थ और उद्देश्य की खोज का महत्व शामिल है। स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म ने एक्स पर फ़िल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, "अगर आपको याद नहीं, तो यह आपके लिए लेटेस्ट 'एमसीयू गेम-चेंजर' देखने का मौका है!
यह भी पढ़ें- F1: The Movie OTT release: ब्रैड पिट की रेसिंग ड्रामा ओटीटी रिलीज के लिए तैयार, कहां देखें फिल्म?
ICYMI, here’s your chance to catch up on the latest ‘MCU Game-Changer’!
Thunderbolts* The New Avengers streaming 27 August onwards in English, Hindi, Tamil and Telugu, only on JioHotstar. pic.twitter.com/Te7jTR0oRI
— JioHotstar (@JioHotstar) August 22, 2025
थंडरबोल्ट्स* द न्यू एवेंजर्स 27 अगस्त से अंग्रेज़ी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में, सिर्फ़ जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग होगी।"
कौन-कौन से कलाकार आए नजर?
इस फिल्म में फ्लोरेंस पुघ ने येलेना बेलोवा, सेबेस्टियन स्टेन ने बकी बार्न्स, वायट रसेल ने जॉन वॉकर, लुईस पुलमैन ने रॉबर्ट रेनॉल्ड्स, ओल्गा कुरिलेंको ने एंटोनिया ड्रेकोव, गेराल्डिन विश्वनाथन ने मेल, वेंडेल पियर्स ने गैरी और हन्ना जॉन-कामेन ने एवा स्टार की भूमिका निभाई है। थंडरबोल्ट्स* का निर्देशन जेक श्रेयर ने किया है और इसकी कहानी एरिक पियर्सन और जोआना कैलो ने लिखी है। मार्वल स्टूडियोज के बैनर तले केविन फीगे ने इसका निर्माण किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।