Thunderbolts: पर्दे पर लौटेंगे मार्वल के एवेंजर्स! भारत में कब रिलीज होगी नई सुपरहीरो फिल्म 'थंडरबोल्ट्स'?
Thunderbolts Movie हॉलीवुड सिनेमा में मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्मों का दबदबा काफी है। भारत में भी मार्वल की एवेंजर्स फ्रेंचाइजी को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। अब ये क्रेज और अधिक बढ़ने वाला है क्योंकि मार्वल की अगली फिल्म थंडरबोल्ट्स का एलान कर दिया गया है और फिल्म का लेटेस्ट ट्रेलर रिलीज किया गया है। इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन ऑडियंस में मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की सुपरहीरो मूवीज को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। खासतौर पर जब बात एवेंजर्स फ्रेंचाइजी की जाए तो उत्साह दोगुना हो जाता है। अब मार्वल के चाहने वालों को लेकर एक गुड न्यूज आ रही है कि क्योंकि हॉलीवुड के इस फेमस स्टूडियो की तरफ से अगली सुपरहीरो फिल्म थंडरबोल्ट्स का एलान कर दिया गया है।
इतना ही नहीं मेकर्स की तरफ से हाल ही में इसका धमाकेदार ट्रेलर भी रिलीज किया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि थंडरबोल्ट्स को किस दिन सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
मार्वल की अगली फिल्म थंडरबोल्ट्स
मार्वल स्टूडियो की सुपरहीरो लीक की अगली फिल्म थंडरबोल्ट्स की चर्चा काफी समय से चल रही थी। कैप्टन अमेरिका और आयरनमैन जैसे कई लोकप्रिय सुपरहीरो किरदारों से सजी एवेंजर्स फिल्मों को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं और थंडरबोल्ट्स की ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद सिनेप्रेमियों की चेहरे खिले हुए हैं।
ये भी पढ़ें- Spider-Man 4: नई रिलीज डेट के साथ Tom Holland ने फिल्म पर दिया बड़ा अपडेट, फिल्म के टाइटल से भी उठा पर्दा
एक दिन पहले मार्वल इंडिया के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर थंडरबोल्ट्स का लेटेस्ट ट्रेलर रिलीज किया गया है। जिसको देखने के बाद पता चलता है कि दुनिया को एक नए खतरे का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में एवेंजर्स की गैरमौजूदगी में कुछ अन्य सुपरहीरो संसार को बचाने की कोशिश करते दिख रहे हैं। हालांकि ट्रेलर में नए दुश्मन की शक्ल नहीं दिखाएगी और कहानी का कॉन्सेप्ट भी पहले से अलग रहा है।
थंडरबोल्ट्स में आपको एक पुराने एवेंजर्स बकी यानी हॉलीवुड सुपरस्टार सेबेस्टियन स्टेन लीड रोल में नजर आ रहे हैं। उनके अलावा इस अपकमिंग फिल्म में डेविड हार्बर, फ्लोरेंस पग, गेराल्डाइन विश्वनाथन, लेविस पॉलमैन और व्हाइट रसेल जैसे कलाकार भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे।
थंडरबोल्ट्स की कास्ट-
-
सेबेस्टियन स्टेन
-
डेविड हार्बर
-
फ्लोरेंस पग
-
गेराल्डाइन विश्वनाथन
-
लेविस पॉलमैन
-
व्यॉट रसेल
कुल मिलाकर कहा जाए तो थंडरबोल्ट्स का ये ट्रेलर काफी धांसू और रोमांच से भरपूर नजर आ रहा है। मालूम हो कि थंडरबोल्ट्स इसी नाम की मार्वल कॉमिक्स पर आधारित है।
कब रिलीज होगी थंडरबोल्ट्स
सेबेस्टियन स्टेन स्टारर थंडरबोल्ट्स के ट्रेलर को देखने के बाद हर कोई इसकी रिलीज के बेसब्री से इंतजार कर रहा है। ऐसे में गौर किया जाए मार्वल की इस सुपरहीरो फिल्म की रिलीज डेट की तरफ तो भारत में थंडरबोल्ट्स को 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। जबकि विदेशों में ये फिल्म 2 मई को थिएटर्स में एंट्री मारेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।