Tom Cruise ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, MI-8 के एक सीन के लिए हेलीकॉप्टर से लगाई 16 बार छलांग
Tom Cruise Dangerous Stunts हॉलीवुड के वेटरन एक्टर टॉम क्रूज मौजूदा समय में फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 8 (Mission Impossible 8) को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। खबर है कि इस मूवी एक सीन के लिए टॉम ने सच में हेलीकॉप्टर से 16 बार छलांग लगाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्पाई थ्रिलर मिशन इम्पॉसिबल की 8वीं किस्त के जरिए हाल ही में हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज ने सभी का दिल जीता है। मूवी टॉम ने एक से बढ़कर एक स्टंट सीन्स देखकर हर किसी को चौंकाया है। लेकिन क्या आपको ये मालूम है कि मिशन: इम्पॉसिबल– द फाइनल रेकनिंग एक सीन के लिए टॉम ने सच में अपनी जान को एक बार नहीं बल्कि 16 खतरे में डालकर एक बेहद खतराक स्टंट परफॉर्म किया।
करीब 7500 से फीट की ऊंचाई से हेलीकॉप्टर से जलते पैराशूट के साथ टॉम क्रूज ने 16 बार जंप लगाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है।
टॉम क्रूज ने रचा इतिहास
हॉलीवुड के सबसे उम्दा कलाकारों में टॉम क्रूज का नाम शामिल होता है। मूवीज में ज्यादातर एक्शन सीक्वेंस और स्टंट सीन्स को वह बगैर बॉडी डबल का इस्तेमाल कर खुद ही फिल्माते हैं। मिशन इम्पॉसिबल-8 के लिए भी उन्होंने अपनी ही अंदाज में एक बेहद खतरनाक स्टंट पूरा किया है।
ये भी पढ़ें- Mission Impossible 8 Collection Day 21: टॉम क्रूज का आखिरी दांव! 'हाउसफुल 5' के आते ही एमाई- 8 का हुआ ऐसा हाल
दरअसल एमआई-8 के मेकर्स की तरफ से हाल ही में यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जो फिल्म के उस सीन का है, जब टॉम को हेलीकॉप्टर से छलांग लगानी थी और उस दौरान उनका पैराशूट आग की लपटों में रहेगा। सीन के दौरान टॉम ने हर बार जलते पैराशूट से खुद को अलग कर बैकअप पैराशूट खोला था। इस सीन को टॉम क्रूज ने 16 बार में जाकर पूरा किया, तब जाकर परफेक्ट शॉट मिला। इसी आधार पर टॉम का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है, क्योंकि इस तरह का कारनामा उनसे पहले किसी ने नहीं किया है।
इस वीडियो को देखकर आप इस बात का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं कि वाकई वह काफी जिगर वाले हैं और सच में अपनी जान की बाजी लगाने से कतराते नहीं हैं। यही कारण है जो टॉम क्रूज का सिनेमा जगत का असली खतरों का खिलाड़ी माना जाता है। ये पहला मौका नहीं है इससे पहले भी टॉम कई हैरतअंगेज स्टंट परफॉर्म कर चुके हैं।
फिल्मों में तेज स्पीड से राइड करना, चलती हुई ट्रेन, हेलिकॉप्टर पर चढ़ना-उतरना, अंडरवॉटर स्टंट्स करना और ऊंची इमारतों से कूदना टॉम क्रूज के लिए आम बात है। इसी वजह से उन्हें रियल-लाइफ सुपरह्यूमन भी कहा जाता है।
मिशन इम्पॉसिबल 8 हुई सफल
17 मई को टॉम क्रूज स्टारर मिशन: इम्पॉसिबल– द फाइनल रेकनिंग को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। भारत में भी इस हॉलीवुड मूवी को ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला, जिसकी बदौलत इंडियन बॉक्स ऑफिस पर एमआई-8 लगभग 90 करोड़ का कलेक्शन कर अपनी छाप छोड़ी। जबकि ग्लोबली ये फिल्म 2000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने में सफल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।