Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jenna Ortega को रात भर रहता है मानसिक दबाव, किस बीमारी से जूझ रही हैं Wednesday एक्ट्रेस?

    नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय सीरीज वेडनेसडे फेम जेना ओर्टेगा हाल ही में अपनी बीमारी को लेकर चर्चा में आई हैं। एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वह तीव्र ओसीडी से गुजर रही हैं जिसकी वजह से वह काफी थका हुआ महसूस करती हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि वह इस कारण एक ही काम को बार-बार करती हैं।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Thu, 07 Aug 2025 09:21 PM (IST)
    Hero Image
    तीव्र OCD से पीड़ित हैं वेडनेस डे फेम जेना ओर्टेगा/ फोटो क्रेडिट- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2013 में फिल्म आयरन मैन 3 में अनक्रेडिट रोल के साथ अपनी शुरुआत करने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस जेना ओर्टेगा ने इंडस्ट्री में एक अलग मार्क छोड़ा है। बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस फिल्मों में कदम रखने वाली जेना को कॉमेडी सीरीज 'जेन द वर्जन' के लिए काफी तारीफ मिली थी। इसके बाद उनके नाम को नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय सीरीज ''वेडनेसडे' में भी काफी सराहा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन साल बाद एक्ट्रेस एक बार फिर से वेडनेसडे के सीजन 2 के साथ लौटी हैं। हालांकि, इस बीच ही जेना ओर्टेगा ने एक ऐसा खुलासा किया है जिसे जानकर उनके चाहने वाले काफी हैरान हो गए हैं। 22 वर्षीय अभिनेत्री ने हाल ही में बताया कि उन्हें OCD है, जिसकी वजह से वह एक ही काम को बार-बार रिपीट करती हैं। 

    जेना ओर्टेगा तीव्र OCD से हैं परेशान

    जेना ओर्टेगा ने हाल ही में यूके बेस्ड कमर्शियल रेडियो ब्रांड से खास बातचीत के दौरान तीव्र OCD का खुलासा किया है। उन्होंने अपने वर्क रूटीन के बारे में बात करते हुए कहा,

    यह भी पढ़ें- लगभग हर रोज करते हैं OCD शब्द का इस्तेमाल, लेकिन क्या असल में जानते हैं सही मतलब; यहां जानें सबकुछ

    "मैं अपने अधिकतर काम रात में ही पूरा कर लेती हूं, क्योंकि सुबह मैं खुद को बहुत सारी चीजों के साथ परेशान नहीं करना चाहती। अगर कोई काम आता है, तो मैं उस पर फोकस करती हूं। मुझे खुद को ये महसूस होता है कि मुझे 8 बजे तक सो जाना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो पाता, क्योंकि वही समय होता है, जब सारे काम पूरे होते हैं"। उन्होंने अपने डेली रूटीन के बारे में बात करते हुए आगे कहा, "मैं लेट नाइट स्क्रिप्ट पढ़ती हूं, फोन कॉल के जवाब देती हूं। जब मैं बहुत ज्यादा थकी हुई होती हूं, तो मुझे तीव्र ओसीडी होता है। जिसकी वजह से मेरे दिमाग में बार-बार वही ख्याल आते हैं और चीजों को बार-बार गिनती हूं और एक ही काम कई बार करती हूं"। 

    Photo Credit- Instagram

    डर लगता है घर में कोई घुस न जाए

    वेडनेसडे एक्ट्रेस ने बताया कि ऐसा करने से कभी-कभी बहुत ही थकावट भरी हो जाती हैं। जेना ने बताया कि OCD की वजह से कभी-कभी ऐसा होता है कि वह छह से सात बार सीढ़ियों से ऊपर-नीचे होती हैं, क्योंकि उन्हें ये डर लगता है कि कहीं कोई उनके घर में न घुस आए। 

    Photo Credit- Instagram

    जेना ओर्टेगा के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह वेडनेस डे के सीजन 2 के बाद जल्द ही द गैलेरिस्ट, क्लारा एंड द सन जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। 

    यह भी पढ़ें- Ana De Armas का हाथ थामे नजर आए टॉम क्रूज, इंटरनेट पर आग लगा रही हैं रुमर्ड कपल की तस्वीरें