Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्दे हिलने और बाथरूम जाने से भी लगेगा डर, कब और कहां देखें Conjuring से भी डरावनी फिल्म Weapons

    साल 2025 में 95% की रेटिंग के साथ समर की सबसे हॉरर फिल्म वेपन्स रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है। इस फिल्म की कहानी इतनी डरावनी है जिसे देखकर आपको अकेले कहीं भी घूमने में डर लगने लगेगा। कब और कहां देखें रूह कंपा देने वाली फिल्म पढ़ें पूरी डिटेल्स

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Thu, 07 Aug 2025 10:10 PM (IST)
    Hero Image
    कब और कहां देखें हॉरर फिल्म वेपन्स/ फोटो- Youtube

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बारबेरियन निर्देशक जैक क्रेजर हॉरर फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है। जूलिया गार्नर और जोश ब्रोलिन स्टारर फिल्म 'वेपन' जल्द ही रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म का टीजर और ट्रेलर में गहरी रात की खौफनाक कहानी की एक झलक दिखाई गई है, जिसने फैंस के अंदर इस फिल्म को देखने की दीवानगी और भी बढ़ा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म की तुलना कंज्यूरिंग और एनाबेल जैसी हॉलीवुड फिल्म से हो रही है। क्या है इस फिल्म की कहानी और दर्शक फिल्म को कब और कहां देख सकते हैं, पढ़िए पूरी डिटेल:

    हॉरर फिल्म 'वेपन' की क्या है कहानी?

    इस फिल्म के ट्रेलर की कहानी 2 बजकर 17 मिनट की है, जिसमें मेब्रूंक में रहने वाले 17 बच्चे अचानक ही गायब हो जाते हैं। हालांकि, बच्चों के गायब होने के बाद एक कैमरे का फुटेज मिलता है, जिसमें खोए बच्चे मदहोशी की हालत में इधर-उधर भागते हुए दिखाई देते हैं। जब किसी गड़बड़ी का कोई नामोनिशान नहीं मिलता है, तो सबका शक टीचर जस्टिन गैंडी (जूलिया गार्नर) की तरफ जाता है, क्योंकि सभी बच्चे उनकी ही क्लास के होते हैं।

    यह भी पढ़ें- 51 साल पहले आई इस Horror फिल्म को देख लोग थिएटर में करने लगे थे उल्टी, 8.2 रेटिंग वाली फिल्म OTT पर उपलब्ध

    Photo Credit- Instagram

    जब पूरा शहर उस टीचर के खिलाफ हो जाता है, तो वह आर्चर ग्राफ (जोश ब्रोलिन) से हाथ मिला लेती है, जो एक हताश पिता है। दोनों बच्चों के गायब होने के पीछे की वजह ढूंढने लगते हैं। फिल्म में आगे क्या होता है, इसके लिए आपको मूवी देखनी पड़ेगी। '

    कब और कहां देखें 'वेपन्स'?

    ये फिल्म भले ही अभी तक रिलीज नहीं हुई है, लेकिन मूवी को रॉटन टोमाटोज पर फिल्म समीक्षकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। मिस्ट्री हॉरर फिल्म को रिलीज से एक दिन पहले तक 94% परसेंट रेटिंग मिली है। इससे समर की सबसे बेस्ट हॉरर फिल्म बताया जा रहा है। इस फिल्म को आप 8 अगस्त को थिएटर में देख सकते हैं, क्योंकि मेकर्स का अभी इस मूवी को ओटीटी पर रिलीज करने का प्लान नहीं है। ये मूवी IMAX में 3D में भी उपलब्ध है। 

    मूवी में जूलिया गार्नर और जोश ब्रोलिन के अलावा एल्डेन एहरनरिच, कैरी क्रिस्टोफर, ऑस्टिन अब्राम्स, बेनेडिक्ट वोंग, एमी मेडीगन जैसे सितारे नजर आएंगे। आपको बता दें कि हॉरर फिल्म वेपन्स की कहानी भले ही सच्ची कहानी पर नहीं है, लेकिन असल जिंदगी में आसपास होने वाली घटनाओं से जरूर प्रेरित है।

    यह भी पढ़ें- 23 साल पहले आई सुपरहिट Horror Movie जिसे देख दहल गया था देश, रियल हॉन्टेड प्लेस पर हुई थी शूटिंग