Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं Madonna के 38 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड अकीम मॉरिस? फुटबॉलर ने छुड़वाई सिंगर की ये आदत

    अमेरिकन पॉप सिंगर मैडोना (Madonna) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। 67 साल की मैडोना 29 वर्षीय ब्वॉयफ्रेंड अकीम मॉरिस को लेकर खबरों में हैं। इस बीच पता चला है कि उनके ब्वॉयफ्रेंड ने उनकी एक बुरी आदत को छोड़ने के लिए प्रेररित किया है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Mon, 25 Aug 2025 06:56 PM (IST)
    Hero Image
    मैडोना के 38 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड कौन हैं (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकन पॉप सिंगर और सॉन्ग राइटर मैडोना अपने प्रोजेक्ट्स के अलावा, पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। 67 साल की मैडोना के चेहरे से उनकी उम्र का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल काम है। बीते कुछ समय से वह 29 वर्षीय ब्वॉयफ्रेंड अकीम मॉरिस को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस बीच उन्होंने फिलर्स को लेकर बताया कि इसे छोड़ने में उनके ब्वॉयफ्रेंड ने कैसे मदद की है। आइए जानते हैं कि कौन हैं मैडोना के 29 वर्षीय प्रेमी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैडोना का नाम उन चुनिंदा सितारों की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो अपने कॉस्मेटिक प्रोसीजर को लेकर चर्चा में रहती हैं। लेकिन अब लग रहा है कि वह नेचुरल लुक को अपनाने पर ज्यादा जोर दे रही हैं।

    पेज सिक्स के मुताबिक, 'मैडोना एक बार फिर से वैसी दिखा चाहती हैं, जैसी वह रियल में रही हैं। अब उन्हें महसूस हुआ है कि उन्हें चेहरे पर जरूरत से ज्यादा काम करवाने की आवश्यकता नहीं है। वह चाहती है कि उनका चेहरा ज्यादा से ज्यादा नेचुरल नजर आए।'

    यह भी पढ़ें- Israel-Hamas War: इजरायल के भयानक मंजर को देख सिंगर Madonna का कांप उठा दिल, सोशल मीडिया पर लिखी ऐसी बात

    ब्वॉयफ्रेंड ने बदली मैडोना के फिलर्स की आदत

    बता दें कि मैडोना के बदलते नजरिए के पीछे उनके ब्वॉयफ्रेंड और फुटबॉल खिलाड़ी अकीम मॉरिस का हाथ है, क्योंकि उन्होंने ऐसा करने के लिए मैडोना को प्रेररित किया है। ऐसा कहा जाता है कि दोनों की मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी। इसके बाद अब वह अकीम की बातें सुनने लगी हैं, जो उन्हें बताता है कि वह हद से ज्यादा खूबसूरत हैं और उन्हें किसी फिलर्स की जरूरत नहीं है।

    कौन हैं मैडोना के ब्वॉयफ्रेंड अकीम मॉरिस?

    जमैका में जन्मे अकीम मॉरिस के बारे में बता दें कि वह एक पूर्व जमैकाई फुटबॉल खिलाड़ी हैं। इन दिनों वह मैडोना संग अपने रिश्ते को लेकर मीडिया की लाइमलाइट में रहते हैं। पहली बार जब दोनों को साथ देखा गया, तो लोगों को हैरानी हुई थी, क्योंकि दोनों की उम्र के बीच काफी ज्यादा फासला है।

    यह भी पढ़ें- Madonna के कॉन्सर्ट में 'अश्लील' हरकतों पर भड़का फैन, सिंगर के खिलाफ पोर्नोग्राफिक कंटेंट के लिए दर्ज कराया केस