Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Interrogation Review: Zee 5 पर रिलीज हुई बेहद रोचक सस्पेंस थ्रिलर, मिस्ट्री देखकर घूम जाएगा दिमाग

    Updated: Sat, 31 May 2025 01:15 PM (IST)

    जी5 पर एक मूवी रिलीज हुई है नाम है इंटेरोगेशन। इस मूवी में एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की रहस्यमय मौत हो जाती है और फिल्म की पूरी कहानी मर्डर के कातिल को ढूंढ़ने और जुर्म कुबूल करवाने के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में राजपाल यादव दर्शन जरीवाला गिरीश कुलकर्णी और यशपाल शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। 90 मिनट की इस फिल्म में आप अंत तक सवालों से ही घिरे रहेंगे।

    Hero Image
    जी 5 की फिल्म इंटरोगेशन का रिव्यू (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों ओटीटी पर कई ऐसी फिल्में रिलीज हो रही हैं जोकि कम बजट में बनी हैं और कमाल का कंटेंट दे रही हैं। ये कॉमर्शियल फिल्मों से अलग हैं और इनको इतना प्रमोशन भी नहीं मिलता लेकिन कहानी बेहद दमदार होती है। जी5 पर ऐसी ही एक फिल्म आई है नाम है 'इंटरोगेशन'(Interrogation)।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है फिल्म की कहानी?

    सोचिए अगर हत्या के संदेह में पूछताछ करने के लिए पकड़ा गया कोई आरोपी आरोप से इनकार करने के बजाय खुद को ही कत्ल का जिम्मेदार ठहराए तो इसे आप क्या कहेंगे? शायद आपका भी सिर घूम जाए जैसे जांच करने वाले अफसरों के साथ हुआ। आप सोच में पड़ जाएंगे कि आख़िर ये क्या माजरा है? ऐसे में असली खूनी को ढूंढ़ना और भी मुश्किल हो जाएगा। 'इंटरोगेशन' ऐसी ही एक कहानी है।

    यह भी पढ़ें: Chidiya Review: मेहरान अमरोही की बेमिसाल कहानी, ऊंची उड़ान की हकदार है यह चिड़िया

    जज की हत्या से शुरू हुआ पूरा मामला

    एक रिटायर्ड जज की हत्या के बाद पकड़े गये चार अलग-अलग आरोपी खुद को बेगुनाह बताये जाने की बजाय ख़ुद को ही हत्यारा बताने लगते हैं। ये एक मर्डर मिस्ट्री है जिसको लेकर'इंटरोगेशन' बैठाई जाती है। जी5 पर रिलीज हुई ये फिल्म ना सिर्फ ट्विस्ट ऐंड टर्न्स के लिहाज से काफी अलग है, बल्कि लेखन, निर्देशन, सिनेमाटोग्राफ़ी, प्रोडक्शन वैल्यू के स्तर पर भी एक अनोखी और बढ़िया फ़िल्म है।

    एक पूर्व जज की संदिग्ध हालत में मौत के बाद होने वाली पूछताछ और पूछताछ के बाद सुलझने की बजाय और उलझने वाली गुत्थी इस मूवी का प्लस प्वाइंट है। कहानी को इतने बढ़िया तरीके से गूंथा गया है कि हत्यारा को खोजने में आपके दिमाग की एक्सरसाइज हो जाएगी।

    कौन-कौन से कलाकार आए नजर

    फिल्म में डेब्यूटंट मनु सिंह से लेकर दर्शन ज़रीवाला अभिमन्यु सिंह, यशपाल शर्मा, राजपाल यादव, गिरीश कुलकर्णी, ऋतुजा शिंदे कुंवर, प्रागी आर्य जैसी कलाकार हैं। मूवी में अभिनेता मनु सिंह की अलग से तारीफ़ करना लाजमी है क्योंकि ये उनकी पहली फीचर फिल्म है और एक्टर ने अपने दमदार अभिनय से सभी को प्रभावित किया। अपनी पहली ही फिल्म से मनु सिंह ने ये तो तय कर दिया कि एक कलाकार के रूप में वो सिनेमा में लंबी पारी खेलने‌ के लिए उतरे हैं।

    अजोय वर्मा राजा के सशक्त निर्देशन में बनी फ़िल्म 'इंटरोगेशन' एक ऐसी सस्पेंस थ्रिलर और मर्डर मिस्ट्री जिसका नयापन आपके दिल को गहरे तक प्रभावित करेगा। गीत-संगीत और संपादन की कुछ ख़ामियों के बावजूद फिल्म रोचक है और इसे एक बार तो देखा जाना बनता है।

    यह भी पढ़ें: Karate Kid Legends Review: पुरानी यादों के साथ लौटकर आए नए किरदार, इस बार क्या है Jackie Chan की फिल्म में अलग?