Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saiyaara Review: 'कहानी पुरानी रंग नया', सधे हुए निर्देशन से अहान पांडे-अनीत पड्डा को निखार ले गए मोहित सूरी

    Saiyaara Movie Review एक और स्टार किड ने बॉलीवुड में कदम रख दिया है। अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा आज थिएटर में रिलीज हो चुकी है। हालांकि रणबीर-आलिया के बाद ये पहला ऐसा नेपो किड होगा जिसे दुनिया पसंद करेगी। पुरानी कहानी में सैयारा ने कैसे भरे रंग पढ़ें रिव्यू

    By Priyanka singh Edited By: Tanya Arora Updated: Fri, 18 Jul 2025 04:01 PM (IST)
    Hero Image
    एक मिनट भी पलके नहीं झपकाने देगी 'सैयारा'/ Photo Credit- Jagran Graphics

    प्रियंका सिंह, मुंबई। फरवरी भले ही न आया हो, लेकिन थिएटर में रोमांस का दौर फिर लौट आया है। पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म मेट्रो… इन दिनों के बाद अब एक और म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। खास बात यह है कि इस फिल्म से दो नए कलाकार फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्यार और सपने के बीच उलझे आशिक की कहानी

    कहानी शुरू होती है वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) से जिसकी शादी टूट गई है, उसके साथ ही उसका दिल भी टूट गया है। वो अपने जज्बातों को गानों के जरिए डायरी में लिखती है। सब कुछ भुलाने की कोशिश में वाणी एक मीडिया कंपनी में नौकरी के लिए जाती है, जहां एंट्री होती है क्रिश कपूर (अहान पांडे) की। अहान मीडिया कंपनी में काम करनेवाले शख्स को इसलिए मारता है, क्योंकि उसने अपने आर्टिकल में क्रिश के म्यूजिक बैंड से केवल उस म्‍यूजीशियन का नाम डाला होता है, क्योंकि वह नेपो किड है।

    यह भी पढ़ें- Saiyaara X Review: अहान पांडे की तो निकल पड़ी! मॉर्निंग शो में थिएटर्स फुल, दर्शकों को कैसी लगी फिल्म?

    Photo Credit- Youtube

    क्रिश संगीत की दुनिया में बड़ा स्टार बनना चाहता है। उसी जगह उसकी मुलाकात वाणी से होती है। वह वाणी से अपने लिए गाने लिखने के लिए कहता है। दोनों नजदीक आते हैं, प्यार होता है। एक दिन वाणी को पता चलता है कि उसे अल्जाइमर है। वह धीरे-धीरे सब भूल जाएगी। एक तरफ प्यार है, दूसरी तरफ सुपरस्टार बनने का सपना। क्या करेगा क्रिश, इसके लिए फिल्म देखनी होगी।

    देखी दिखाई कहानी की ये चीजें हैं जान

    कहानी और स्क्रीनप्ले संकल्प सदाना ने लिखी है। कहानी नई नहीं है। इस तरह की कहानी रॉकस्टार से लेकर आशिकी 2 कई फिल्मों में देखी जा चुकी है। लेकिन मोहित सूरी का निर्देशन, फिल्म का संगीत, विकास सिवरमन की सिनेमैटोग्राफी और जॉन स्टेवर्ट एडुरी का बैकग्राउंड स्कोर ऐसे संभाल लेता है कि कहानी के साथ जुड़ने का मन करता है।

    इसके साथ ही फिल्म के नवोदित कलाकारों का अभिनय इसे अच्छी फिल्मों की श्रेणी में खड़ा करता है। वैसे भी रोमांटिक फिल्मों की बात हो, तो मोहित सूरी इस जॉनर के निर्देशकों की सूची में पहले कुछ नामों में से आते हैं। आवारापन, आशिकी 2, एक विलेन जैसी फिल्में बना चुके मोहित का मैजिक इस फिल्म में भी चलता है। सबसे खास बात यह है कि वह दो नए कलाकारों अहान और अनीत से वह बेहतरीन काम निकलवा पाने में सफल रहे हैं।

    Photo Credit- Youtube

    फिल्म में रोहन शंकर का लिखा डायलॉग है कि जो गाने दिल का छूते है, वो ऐसे ही थोड़े लिखे जाते हैं। इरशाद कामिल, मिथुन, राज शेखर, ऋषभ कांत के लिखे गीत दिल को छूने का काम करते हैं।देवेंद्र मुर्देश्वर, रोहित मकवाना फिल्म की एडिटिंग चुस्त है।

    इस नेपो किड से फैंस को हो जाएगा इश्क

    सैयारा का मतलब फिल्म में समझाते हुए अनीत कहती हैं कि तारों के बीच भटकता एक सितारा, जो कुछ पाने के लिए भाग रहा है, अपनी चमक से दूसरों की जिंदगियों को रोशन करता है, उसे कहते हैं। अनीत और अहान दोनों ही सैयारा निकले, जो अपने अभिनय की चमक से इस फिल्म को रोशन करते हैं। फिल्म में अहान का पात्र इंटरनेट पर ब्लू टिक वाले नेपो किड को बढ़ावा देने से नफरत करता है।

    हालांकि, वास्तविक जिंदगी में वह खुद नेपो किड कहे जाएंगे, क्योंकि अभिनेत्री अनन्या पांडे के चचेरे भाई हैं। फिलहाल इस साल अब तक जितने भी स्टार किड आए हैं, वह उनमें से बाजी मारते हैं। भावनात्मक दृश्यों में सहज लगते हैं। क्लाइमैक्स में वाणी को खुद का नाम याद दिलाने वाले सीन में भावुक भी करते हैं।

    Photo Credit- Instagram

    वाणी के पात्र के लिए जो मासूमियत चाहिए, उसे अनीत पड्डा बरकरार रखती हैं। सलाम वेंकी फिल्म में काम कर चुकीं अनीत इस फिल्म के केंद्र में हैं और इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाती हैं। क्रिश के दोस्त केवी के रोल में आलम खान प्रभावित करते हैं। हालांकि, उनका रोल और बेहतर लिखा जा सकता था। राजेश कुमार, वरुण बडोला, गीता अग्रवाल अपने-अपने रोल में जंचे हैं। काफी समय बाद सुबह के पहले शो में काफी दर्शक नजर आए। सैयारा... गाना थिएटर से निकलने के बाद भी याद रह जाता है।

    यह भी पढ़ें- कौन हैं 'सैयारा' एक्ट्रेस Aneet Padda?, यशराज फिल्म्स ने संवारी काजोल की को-स्टार की किस्मत