Superman Review: डीसी यूनिवर्स की धीमी शुरुआत, फिल्म के कुछ बचकाने सीन आपका मजा किरकिरा कर सकते हैं
सुपरमैन बैटमैनवंडर वुमन जैसे तमाम DC सुपरहीरोज को हमने कॉमिक बुक्स या एनिमेटेड फिल्म्स में देखा है। पिछले कई सालों से इन पर लाइव एक्शन फिल्में बनना शुरू हो गई हैं जिनमें ह्यूमन्स भी होते हैं। ऐसी ही एक फिल्म सुपरमैन 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसे चार भाषाओं हिंदी इंग्लिश तमिल और तेलुगु में रिलीज किया गया है।

प्रियंका सिंह, मुंबई। एक बार फिर सुपरमैन यह साबित करने के लिए आ गया है कि वह दुनिया का रक्षक है। डीसी यूनिवर्स की पहली और सुपरमैन फिल्म सीरीज की फिल्म सुपरमैन सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
क्या है सुपरमैन की कहानी?
क्लार्क केंट ऊर्फ सुपरमैन (डेविड कोरेन्सवेट) को तीस साल पहले उसके माता-पिता क्रिप्टोन ग्रह से पृथ्वी पर भेज देते हैं। एक किसान परिवार पालकर नौकरी योग्य बनाता है। क्लार्क रिपोर्टर है। इसके साथ ही सुपरमैन के तौर पर उसने बोरेविया देश को जरहानपुर पर कब्जा करने से रोका है। दो देशों की बीच उसकी इस दखलअंदाजी पर सवाल उठते हैं। तकनीक में माहिर लेक्स लूथर (निकोलस होल्ट) सुपरमैन से नफरत करता है। वह सुपरमैन के असली माता-पिता का गलत वीडियो जारी कर देता है, जिसमें वह सुपरमैन से पृथ्वी पर राज करने की बात कहते हैं। हर कोई सुपरमैन के खिलाफ हो जाता है। सुपरमैन अपनी बेगुनाही कैसे साबित करेगा, लेक्स के गलत मनसूबों पर कैसे पानी फेरेगा, इस पर कहानी आगे बढ़ती है।
यह भी पढ़ें- Maalik Box Office Collection Day 1: पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस के 'मालिक' बने राजकुमार राव, अन्य फिल्म के लिए 'खतरा'
सुपरहीरोज को भी लगती है चोट
फिल्म की कहानी और निर्देशन की बागडोर जेम्स गन ने ही संभाली है। इस साधारण सी कहानी में बस खास यह है कि यहां सुपरहीरो को इंसानों की तरह चोट लगती है। वह हर बार नहीं जीतता। एक डायलाग में वह कहता है कि मैं उतना ही इंसान हूं जितना ये सब हैं, मैं प्यार करता हूं, डरता भी हूं। इन कारणों से उससे जुड़ना तो आसान हो जाता है, लेकिन फिर सुपरहीरो वाली बात खो जाती है।
फिल्म में भरे हुए हैं कई बचकाने सीन
फिल्म में बहुत से पात्र हैं, जिनमें जस्टिस गैंग में भी तीन सुपरहीरो हैं, हर पात्र के लिए जेम्स जगह नहीं बना पाए हैं। यह सुपरमैन भी हमारे भारतीय सुपरहीरो कृष को जादूई शक्तियां देने वाले जादू जैसा है, जिसे सूर्य की रोशनी से ताकत मिलती है। फिल्म में एक्शन सीन में रोमांचक दृश्यों की कमी खलेगी। गार्डियन्स आफ द गैलेक्सी सुपरहीरो फिल्मों को अपने कैमरे में कैद कर चुके हेनरी ब्राहम का अनुभव उन दृश्यों को संभालने में दिखता है। पाकेट यूनिवर्स का कान्सेप्ट, ब्लैक होल पहले भी फिल्मों में देखा जा चुका है। बंदरों का कंप्यूटर चलाते हुए सुपरमैन की ट्रोलिंग करने वाले सीन बचकाने लगते हैं। फिल्म के क्रेडिट के बीच सुपरमैन की कजिन बहन की एंट्री मजेदार है। कई सुपरहीरो फिल्में कर चुके अभिनेता हेन्री केविल की याद कई बार आएगी।
निकोलस होल्ट अपने रोल से आपको प्रभावित करेंगे
सुपरमैन का रोल करना डेविड कोरेन्सवेट के लिए चुनौतीपूर्ण रहा होगा, क्योंकि इसमें हेन्री अपनी छवि मजबूत कर चुके हैं। हालांकि अपनी कद-काठी और गालों के डिंपल के साथ वह भी अपनी छाप छोड़ते हैं। रेचल ब्रोसनाहन को बेहतर जगह मिल सकती थी। फिल्म में सबसे ज्यादा निकोलस होल्ट प्रभावित करते हैं, तकनीकी तौर पर तेज-तर्रार विलेन के रोल में वह खतरनाक लगते हैं और सुपरहीरो को बराबरी की टक्कर देते हैं। मिस्टर टैरिफिक सुपरहीरो के रोल में एडी गैथगी दमदार लगे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।