Akshay Kumar-कपिल शर्मा ने दृष्टिहीन लोगों के लिए होस्ट किया स्पेशल एपिसोड, अर्चना बोलीं- 'क्या मैं इस पर हंसू'
कपिल शर्मा और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने दृष्टिहीन लोगों के लिए द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great India Kapil Show) के स्पेशल एपिसोड की स्क्रीनिंग की। हालिया एपिसोड में अक्षय कुमार बतौर मेहमान बनकर शो में आए थे। स्क्रीनिंग के बाद अर्चना और कपिल ने अपनी बात रखी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) हमेशा अपने अनोखे अंदाज और मजेदार सेगमेंट के लिए जाना जाता है। कपिल अपनी पलटन के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। हाल ही में, उन्होंने अक्षय कुमार के साथ मिलकर दृष्टिहीन लोगों के लिए एक स्पेशल एपिसोड की स्क्रीनिंग की।
मिड डे के मुताबिक , इसी महीने की 13 तारीख को कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अपनी टीम के साथ गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में द ग्रेट इंडियन कपिल शो का अपकमिंग एपिसोड शूट किया। इसके बाद उन्होंने बांद्रा स्थित नेटफ्लिक्स के ऑफिस में नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड (NAB) के साथ कोलैबरेट करके दृष्टिहीन लोगों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की।
दृष्टिहीन के लिए होस्ट हुई स्पेशल स्क्रीनिंग
एक दर्शक निशी ने मिड-डे को बताया, "बिना ऑडियो डिस्क्रप्शन के बहुत सी चीजें हमारे लिए अनदेखी हो जाती हैं क्योंकि हम उनके हाव-भाव या छोटी-छोटी हरकतें जैसे कि जब वे नाचते या चलते हैं, समझ नहीं पाते। जब वॉइस-ओवर ने उसे डिस्क्राइब किया तो हमारी कल्पना में जो खालीपन था, उसे भर दिया।"
यह भी पढ़ें- कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फिर हुई फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गोल्डी ढिल्लों ने ली जिम्मेदारी
कपिल शर्मा ने जताई खुशी
इस बारे में कपिल शर्मा ने कहा, "कलाकारों के तौर पर यह जानने से ज्यादा खुशी की कोई बात नहीं है कि आपका काम ज्यादा लोगों के दिलों तक पहुंच सकता है। इस खास स्क्रीनिंग का हिस्सा बनना, जहां हर मजाक और हर पल को समान रूप से महसूस और अनुभव किया जा सकता है, इस बात की एक खूबसूरत याद दिलाता है कि हम जो करते हैं, वो क्यों करते हैं।"
Photo Credit - X
अर्चना पूरन सिंह ने दृष्टिहीन कॉमेडियन का बताया किस्सा
वहीं, अर्चना पूरन सिंह ने भी अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, "संवेदनशील होना एक बात है और अति संवेदनशील होना दूसरी। इसका उद्देश्य उनके और हमारे बीच अंतर करना नहीं है।" एक दृष्टिहीन स्टैंडअप कॉमेडियन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "उन्होंने अंधेपन पर बहुत भद्दे चुटकुले सुनाए। एक जज के तौर पर मैं सोच में पड़ गई, 'क्या मैं इस पर हंसूं?' क्योंकि वे कूटनीतिक रूप से गलत थे। लेकिन उन्होंने कहा, 'मिसेज अर्चना मैं आपकी हंसी नहीं सुन पा रहा हूं। मेरे चुटकुले पर न हंसकर आप मेरे साथ अन्याय कर रही हैं।' यह वाकई मेरी आंखें खोलने वाला अनुभव था।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।