Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: 'पापा हमेशा बैंड बजा देते...' अमाल मलिक ने परिवार पर की बात, बताया किसके हैं सबसे करीब

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 02:33 PM (IST)

    सिंगर अमाल मलिक (Amaal Malik) आजकल बिग बॉस 19 में नजर आ रहे हैं। उन्होंने शो में अपने परिवार के साथ रिश्ते पर खुलकर बात की। अमाल ने शहबाज के साथ बातचीत में बताया कि वे अपने पिता से बहुत डरते है। वह अपने चाचा अबु मलिक के सबसे ज्यादा करीब हैं।

    Hero Image
    अमाल मलिक ने फैमिली रिलेशन पर की बात (फोटो-एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तान्या मलिक के बाद बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में अगर कोई कंटेस्टेंट पॉपुलैरिटी बटोर रहा है तो वो हैं अमाल मलिक। बीते दिनों मलिक परिवार से ये खबर आई थी कि अमाल परिवार से अलग हो गए हैं। उन्होंने इसके पीछे का कारण डिप्रेशन बताया। हालांकि कुछ समय बाद ये पोस्ट डिलीट हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसके सबसे ज्यादा करीब हैं अमाल?

    फिलहाल सिंगर इन दिनों बिग बॉस 19' में प्रतियोगी के तौर पर नजर आ रहे हैं। इस दौरान बातचीत के दौरान उन्होंने परिवार संग अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने अपने चाचा अबु मलिक के साथ भी उनका कैसा रिलेशन है इसपर बात की। अमाल ने कहा कि वह अपने पिता डब्बू मलिक के दोनों भाइयों की तुलना में अबु मलिक के सबसे ज़्यादा करीब हैं।

    यह भी पढ़ें- Kunickaa Sadanand ने बॉलीवुड एक्ट्रेसेज पर की ऐसी टिप्पणी की सुनकर हर किसी को आएगा गुस्सा, लिखा - 'मुझे पता था'

    चाचा ने हमेशा दिया साथ -अमाल

    शहबाज बदेशा और बसीर अली के साथ बातचीत के दौरान, अमाल ने अपने पारिवारिक रिश्तों के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उनके चाचा अबू मलिक बिग बॉस सीजन 13 का हिस्सा थे। अमाल ने कहा,"मैं अपने पिता के दोनों भाइयों की तुलना में अबू चाचा के सबसे ज़्यादा करीब हूं। उन्होंने हमेशा मेरा बहुत साथ दिया है।"

    अमाल ने आगे कहा,'वह मुझे बहुत पसंद करते हैं और मैं भी उन्हें बहुत पसंद करता हूं। कभी-कभी पापा बैंड बजा देते थे, लेकिन वह हमेशा मेरा साथ देते थे और कहते थे कि जाने दो।'

    कौन हैं अबू मलिक?

    अबू मलिक एक म्यूजिशियन हैं। वह अनु और डब्बू मलिक के भाई हैं और बिग बॉस हिंदी सीजन 13 के पूर्व प्रतियोगी हैं। यह साल 2019 में आया था। इस सीजन को दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता था।

    अमाल के पिता को था एक्टिंग का शौक

    वहीं अमाल के पिता डब्बू की बात करें तो शुरुआत में उन्हें गाने या म्यूजिक कंपोजिशन में कोई दिलचस्पी नहीं थी, बल्कि उन्हें अभिनय ज़्यादा पसंद था। 1988 में, उन्होंने बी.आर. चोपड़ा की टीवी सीरीज महाभारत में देवव्रत का एक छोटा सा किरदार निभाया। उन्होंने बेटा हो तो ऐसा, तिरंगा, सर्वर सुंदरम गारी अब्बाई और बाजीगर जैसी फिल्मों में अभिनय करके अपने करियर को आगे बढ़ाया।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: इस डायरेक्टर के हाथों में आई वीकेंड के वार की कमान, सलमान खान से भी ज्यादा है कड़क