Pati Patni Aur Panga: तेजस्वी-करण से हिना-रॉकी तक, कलर्स के रियलिटी शो में एक साथ दिखेंगे 10 कपल्स?
बिग बॉस 19 से पहले कलर्स का एक और रियलिटी शो जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है। इस शो में पति-पत्नी के बीच तो पंगे देखने को मिलेंगे ही लेकिन इसी के साथ कई अनमैरिड कपल को भी उनके रिश्तों की परीक्षा देनी पड़ेगी। इस शो में कौन-कौन से सितारे नजर आएंगे उनकी टेंटेटिव लिस्ट सामने आ चुकी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 19 और खतरों के खिलाड़ी 15 की एक्साइटमेंट के बीच कलर्स अपने नए रियलिटी शो के साथ बिल्कुल तैयार है। उनके इस नए शो का टाइटल 'पति-पत्नी और पंगा' है, जिसमें एक साथ कई बड़े टेलीविजन सितारे नजर आने वाले हैं।
ये शो कलर्स पर लाफ्टर शेफ सीजन 2 को रिप्लेस कर सकता है। इस शो के लिए अभी तक गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी का नाम फाइनल हुआ था, लेकिन अब 'पति-पत्नी और पंगा' में पार्टिसिपेट करने वाले अन्य कंटेस्टेंट की टेंटेटिव लिस्ट भी सामने आ चुकी है। इस सीजन में कौन-कौन पार्टिसिपेट करेगा, नीचे देखें पूरी लिस्ट:
ये 10 कपल्स करेंगे 'पति-पत्नी और पंगा' में पार्टिसिपेट?
पति-पत्नी और पंगा के मेकर्स इस बात को सुनिश्चित कर रहे हैं कि वह इस शो में उन्हीं कंटेस्टेंट को लेकर आए, जो टेलीविजन कंटेस्टेंट के दिलों पर राज करते हैं। इस रियलिटी शो में गुरमीत और देबिना बनर्जी के बाद जिन पति-पत्नी के टेंटेटिव नाम सामने आए हैं, उनमें अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, राहुल वैद्य, दिशा परमार, हर्ष लिम्बाचिया-भारती सिंह, अर्जुन बिजलानी-नेहा बिजलानी, सुदेश लहरी और उनकी पत्नी सहित शादी-शुदा कपल दिखेंगे।
Photo Credit- Instagram
मैरिड कपल के अलावा टीवी की पॉपुलर जोड़ी तेजस्वी प्रकाश- करण कुंद्रा, अली गोनी-जैस्मिन भसीन जैसे सितारे भी शो में हिस्सा ले सकते हैं। नीचे देखें कपल्स की पूरी लिस्ट:
यह भी पढ़ें: Laughter Chef में हो रही है इस Youtuber की एंट्री?, लड़ाई करने में Elvish Yadav से बड़ा 'चौधरी'
पति-पत्नी और पंगा के कंटेस्टेंट की लिस्ट
- देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी
- अंकिता लोखंडे-विक्की जैन
- राहुल वैद्य-दिशा परमार
- तेजस्वी प्रकाश- करण कुंद्रा
- हिना खान- रॉकी जायसवाल
- अली गोनी- जैस्मिन भसीन
- भारती सिंह- हर्ष लिम्बाचिया
- कृष्णा अभिषेक- कश्मीरा शाह
- सुदेश लहरी- ममता लहरी
- अर्जुन बिजलानी- नेहा स्वामी
क्या है 'पति-पत्नी और पंगा' का फॉर्मेट?
कलर्स के द्वारा अनाउंस किए गए इस शो को देखने में कंटेस्टेंट को लाफ्टर शेफ जितना ही आनंद आने वाला है, क्योंकि इसमें रियल लाइफ कपल की असल जिंदगी में वह कैसे रहते हैं-क्या करते हैं और उनकी आदतों पर फोकस किया जाएगा। उन्हें कुछ एंटरटेनिंग टास्क दिए जाएंगे, जिसमें उनके बीच कितनी केमिस्ट्री है, इसका भी टेस्ट होगा।
Photo Credit- Instagram
इतना ही नहीं, जैसा कि रियलिटी शो का टाइटल है 'पति-पत्नी और पंगा', उससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस शो में पति-पत्नी के बीच तो नोंक-झोक देखने को मिलेगी ही, लेकिन इसी के साथ टीवी के आइडियल कपल्स के रिश्तों की भी परीक्षा होगी। ये शो जल्द ही कलर्स पर ऑनएयर होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।