Anupamaa में रूपाली गांगुली की ऑनस्क्रीन बेटी ने कास्टिंग काउच पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'इंडस्ट्री की दिक्कत...'
पॉपुलर टीवी शो अनुपमा ने अपने प्रीमियर के बाद से ही दर्शकों को बांधे रखा है। शो की कहानी आज भी दर्शकों को बड़ी दिलचस्प लगती है। दर्शक हर एक अपकमिंग एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करते हैं। अपने कंटेंट के अलावा यह शो अपने विवादों के कारण भी सुर्खियों में रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनुपमा सीरियल अपने डेब्यू के बाद से ही दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है। सीरियल के साथ-साथ इसकी स्टार कास्ट भी चर्चा में रहती है।
न सिर्फ़ अपनी दिलचस्प कहानी के लिए, बल्कि ऑफ-स्क्रीन चर्चा के लिए भी। जहां यह शो अपने नए ट्विस्ट के लिए ध्यान खींचता रहता है, वहीं कभी-कभी विवादों में भी घिर जाता है।
अद्रिजा ने निभाया है बेटी का किरदार
अनुपमा की मुख्य भूमिका निभाने वाली रूपाली गांगुली की ऑन-स्क्रीन बेटी का किरदार निभाने रही अद्रिजा रॉय ने शो को लेकर चल रही चर्चाओं, रूपाली के साथ अपने दोस्ताना व्यवहार और कास्टिंग काउच जैसी इंडस्ट्री की चुनौतियों को लेकर कई सारी बातें बोली हैं।
यह भी पढ़ें- Anupamaa के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा नया ट्विस्ट, राही से दोस्ती बढ़ाने की कोशिश करेंगी रूपाली
मेरे लिए परिवार जैसा - अद्रिजा
अद्रिजा रॉय ने अनुपमा के बारे में बात की और बताया कि उन्हें शो के सेट पर किसी मुश्किल का सामना करना पड़ा या नहीं। उन्होंने इसके कई विवादों पर भी बात की। अद्रिजा ने पिंकविला से कहा, "हर सेट के अपने उतार-चढ़ाव होते हैं। यह एक परिवार जैसा है, है ना?" उन्होंने आगे कहा, "व्यस्त शेड्यूल के कारण गलतफहमियां या तनाव हो सकता है, लेकिन मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से, कोई बड़ी या विवादास्पद बात नहीं है। मैंने हमेशा अपने काम पर ध्यान केंद्रित किया है और अनावश्यक शोर-शराबे से दूर रहने की कोशिश की है। अब तक का मेरा अनुभव सीखने और आगे बढ़ने का रहा है।"
कई पॉपुलर सीरियलों में कर चुकी हैं काम
लोकप्रिय बंगाली धारावाहिकों सहित कई टेलीविजन शोज का हिस्सा रह चुकीं,अद्रिजा ने शुरुआती दिनों में अभिनेताओं द्वारा झेली जाने वाली कठिन सच्चाई के बारे में भी बात की। कास्टिंग काउच के विषय पर, उन्होंने सच्चाई से मुंह नहीं मोड़ा। उन्होंने कहा, "हां, यह सफर आसान नहीं रहा। यह एक गंभीर समस्या है और मुझे पूरी उम्मीद है कि यह इंडस्ट्री सभी के लिए एक सुरक्षित जगह बनती रहेगी।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।