Archana Puran Singh के बेटे का टूट गया दिल? इनके कारण लिया Youtube व्लॉगिंग से ब्रेक
द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आ रहीं अर्चना पूरण सिंह की तरह फिल्मों में भले ही उनके बच्चे अपना सफल करियर नहीं बना पाए हों लेकिन इंटरनेट की दुनिया में उन्हें बहुत प्यार मिलता है। हालांकि अब दिल टूटने के बाद अर्चना के बड़े बेटे आर्यमन ने यूट्यूब व्लॉगिंग से ब्रेक ले लिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अर्चना पूरण सिंह 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ-साथ खुद का यूट्यूब व्लॉग भी चलाती हैं। उनकी पूरी फैमिली ही व्लॉगिंग करती है। बड़े बेटे आर्यमन बॉलीवुड में भले ही अपना रास्ता न बना पाए हों, लेकिन इंटरनेट की दुनिया में आते ही उन्होंने काफी नाम कमा लिया है।
एक महीने पहले ही आर्यमन ने अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू किया था। हालांकि, अब उन्होंने उससे ब्रेक लेने का फैसला किया है। ऐसा निर्णय आर्यमन ने दिल टूटने के बाद लिया है। किसने तोड़ा उनका दिल चलिए जानते हैं:
इनकी वजह से आर्यमन ने व्लॉगिंग से बनाई दूरी
अर्चना और परमीत के बेटे आर्यमन सेठी ने बीते महीने ही अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। हर दिन वह उस पर एक व्लॉग पोस्ट करते थे। उनके व्लॉग को फैंस से काफी प्यार भी मिल रहा था। हालांकि, बीते दिन उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिस पर अलविदा लिखा हुआ था। उन्होंने सबसे पहले उनके गाने 'मधुबाला' को प्यार देने के लिए फैंस का शुक्रिया किया, जिसे उनके भाई आयुष्मान सेठी ने डायरेक्ट किया है और उसमें उनकी गर्लफ्रेंड योगिता को फीचर किया गया है।
यह भी पढ़ें- अर्चना पूरन सिंह के बेटे ने खुलेआम किया प्यार का इजहार, 'द केरल स्टोरी' फेम एक्ट्रेस को कर रहे डेट
Photo Credit- Youtube
इसी व्लॉग में आर्यमन ने ये भी बताया कि वह कुछ ट्रोल्स के मैसेज से काफी हर्ट हुए हैं। उन्होंने कहा, "मैं बिल्कुल ही झूठ नहीं बोलूंगा, लेकिन ये चीजें वाकई हर्ट होती हैं, जब लोगों को आपके गाने के बारे में कुछ चीजें पसंद नहीं आती हैं। मैं एक कमेंट पढ़ रहा था, जिसमें लिखा था 'आपको अपना प्रोफेशन चेंज कर लेना चाहिए, लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा। मुझे ये पसंद है और पता है कि कुछ लोगों को मेरा म्यूजिक पसंद आता है, तो मैं ये करता रहूंगा"।
मैं कुछ दिनों का ब्रेक के रहा हूं
आर्यमन ने उनके साथ 30 दिनों तक व्लॉग के जरिए जुड़े रहने के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने यूट्यूब व्लॉगिंग से ब्रेक लेने पर कहा, "यस हम इस काम को कंटीन्यू करेंगे, लेकिन फिलहाल मैं कुछ दिनों का इससे ब्रेक ले रहा हूं। सीजन 1 ओवर हो चुका है, अब सीजन 2 आएगा। मैं आपको अपडेट देता रहूंगा। इस वक्त मुझे थोड़ा ब्रेक दीजिये, ताकि मैं चीजों को फिगर आउट कर सकूं और फिर से चीजें शुरू कर सकूं"।
आपको बता दें कि महज 1 महीने के अंदर ही आर्यमन केYoutube Channel पर टोटल फॉलोअर्स 1 लाख से अधिक हो गए थे और उनकी हर वीडियो पर फैंस खूब प्यार लुटाते थे।
यह भी पढ़ें- 'हमारे पैसे डूब गए...' दुबई में Archana Puran Singh संग हुआ घोटाला, स्काईडाइविंग की आड़ में हुई धोखाधड़ी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।