Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Armaan Malik-कृतिका के बेटे को हुई गंभीर बीमारी, पहली पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल, बोलीं- 'बच्चों को बद्दुआ...'

    Updated: Sat, 08 Mar 2025 03:54 PM (IST)

    बिग बॉस ओटीटी 3 फेम अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक के बेटे जैद को एक गंभीर बीमारी हो गई है जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है। साथ ही उन्होंने ट्रोल्स को बुरी तरह लताड़ भी लगाई है। अरमान की पहली पत्नी भी जैद की बीमारी से टूट गई हैं। वह फूट-फूटकर रोईं और बताया कि आखिर ये क्यों हुआ है।

    Hero Image
    अरमान और कृतिका के बेटे को हुई ये बीमारी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब लाइमलाइट में रहते हैं। तीन शादियों के लिए ट्रोलिंग हो या फिर दो पत्नियों के साथ तालमेल बिठाना हो, अरमान मलिक किसी न किसी वजह से हेडलाइंस में छाए रहते हैं। हाल ही में, उनकी दूसरी पत्नि कृतिका मलिक ने खुलासा किया है कि उनके बेटे को एक गंभीर बीमारी हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरमान मलिक चार बच्चों के पिता हैं। पहली पत्नी पायल से उन्हें तीन बच्चे हैं और दूसरी पत्नी कृतिका से उन्हें एक बेटा है जिसका नाम जैद है। बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आ चुकीं कृतिका ने एक हालिया व्लॉग के जरिए खुलासा किया है कि उनके नन्हे बेटे को एक गंभीर बीमारी हो गई है।

    अरमान-कृतिका के बच्चे को हुई गंभीर बीमारी

    दरअसल, अरमान और कृतिका के बेटे को रिकेट्स (सूखा रोग) हो गया है। इस बीमारी में बच्चों की हड्डियां कमजोर हो जाती हैं। यह विटामिन डी की कमी के कारण होता है। कृतिका ने एक हालिया व्लॉग में कहा, "जब जैद 19 महीने का था, तब हमने पहली बार टेस्ट करवाया था और उस वक्त वह बिल्कुल सही था। लेकिन अब रिपोर्ट्स में पता चला है कि उसे रिकेट्स (सूखा रोग) है। मुझे नहीं पता कि क्या करना है। इतने लोग गलत-गलत कमेंट्स करते हैं तो दिमाग में वो सारी चीजें चलती हैं। आप लोगों के कमेंट्स बहुत गंदे होते हैं।"

    यह भी पढ़ें- चौथी शादी कर चुके हैं Armaan Malik? केयरटेकर के हाथ पर दिखी यूट्यूबर के नाम की मेहंदी

    Armaan Malik family

    Photo Credit - Instagram

    पहली पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल

    कृतिका के बेटे जैद की बीमारी का जानकर अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक टूट गई हैं। वह फूट-फूटकर रोईं और इसका जिम्मेदार ट्रोल्स को ठहराया है। पायल ने व्लॉग में कहा, "आप हमें लाख बद्दुआ दे दो, हम अपने ऊपर ले सकते हैं। जिसने जो किया है उसकी सजा उसको दो, हमारे बच्चों पर क्यों थोप रहे हो?"

    पायल मलिक ने आगे कहा, "कहते हैं ना बद्दुआ पत्थर को भी फाड़ देती है, तो यह बात बिल्कुल सही है। हमारे बच्चों को बद्दुआ मत दिया करो। अगर हमारे बच्चे आपको अच्छे लगते हैं तो प्यार दो उनको। हमें दे दो बद्दुआ पर हमारे बच्चों को नहीं।" मालूम हो कि अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोलिंग झेलनी पड़ती है। बिग बॉस ओटीटी 3 में अरमान को दो शादियों के लिए ट्रोल किया गया था। 

    यह भी पढ़ें- अलग हो रही हैं Armaan Malik की पत्नी कृतिका और पायल? बताया- किसके हिस्से में क्या आएगा