Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Armaan Malik के घर आ रहा है बेबी नंबर 5, 15 साल बाद पहली पत्नी के साथ हुआ ये चमत्कार?

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 07:16 PM (IST)

    यूट्यूबर अरमान मलिक के घर में एक बार फिर से किलकारियां गूंजने वाली हैं। जल्द ही पांचवी बार उनकी पत्नी मां बनने वाली हैं। बीते दिनों खबर आ रही थी कि कृतिका प्रेग्नेंट हैं लेकिन खुशखबरी अरमान की दूसरी नहीं बल्कि पहली पत्नी ने दी है। 15 साल बाद पायल के साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे वह इमोशनल हो गईं।

    Hero Image
    अरमान मलिक की पहली पत्नी हुई चौथी बार प्रेग्नेंट/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss ) कंटेस्टेंट अरमान मलिक के घर पांचवीं बार बच्चों की किलकारियां गूंजने जा रही हैं। चीकू-जैद अयान और तूबा के बाद एक बार फिर से उनके घर पर नन्हें कदम पड़ने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते दिन अरमान मलिक ने एक पोस्ट अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी, जिसमें कृतिका मलिक अपने हाथ में प्रेग्नेंसी टेस्ट लेकर खड़ी हुई हैं और साथ में पायल हैं। इस फोटो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर ये तेजी से वायरल हुआ कि कृतिका मलिक प्रेग्नेंट हैं, लेकिन ट्विस्ट ये है कि दूसरी नहीं, अरमान मलिक की पहली पत्नी प्रेग्नेंट हैं। 15 साल बाद उनकी जिंदगी में ऐसा मिरिकल हुआ है, जो उन्होंने कभी नहीं सोचा था।

    15 साल बाद पायल मलिक को मिला ये आशीर्वाद? 

    अरमान मलिक ने इस पोस्ट के बाद हाल ही में 'मलिक किड्स' के यूट्यूब अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जहां उन्होंने ये कंफ्यूजन दूर किया की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक नहीं, बल्कि उनकी पहली पत्नी पायल मलिक प्रेग्नेंट हैं। खुद कृतिका ने भी बताया कि वह ये सुनकर बहुत एक्साइटेड हैं और पायल का ध्यान रखने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। 

    यह भी पढ़ें- चर्चित यूट्यूबर पायल मलिक पहुंचीं हरिद्वार, मां दक्षिण काली से मांगी माफी; क्‍या है पूरा मामला?

    Photo Credit- Youtube

    इस वीडियो में पायल मलिक काफी इमोशनल भी नजर आ रही हैं। वह बताती है कि 15 साल बाद उन्हें एक ऐसी खुशी मिली है, जिसका उन्हें काफी समय से इंतजार था। दरअसल, पायल वैसे तो तीन बच्चों चीकू, अयान और तूबा की मां हैं, लेकिन उनके तीनों बच्चे ही IVF की मदद से हुए हैं। व्लॉग में अरमान मलिक ये बताते हुए नजर आ रहे हैं कि पायल की एक बेबी ट्यूब है, जिसके साथ वह नेचुरली कंसीव कर रही हैं, ये किसी चमत्कार से कम नहीं है। 

    फैंस ने बताया इसे मां काली का आर्शीवाद

    अरमान मलिक और पायल के इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें यूट्यूब वीडियो के नीचे कमेंट करके बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "पायल एंड अरमान मुबारक हो. ये चमत्कार मां काली के आशीर्वाद से ही हुआ है। अपना ध्यान रखो और बहुत ज्यादा परेशान मत हो"। 

    Photo Credit- Youtube

    दूसरे यूजर ने लिखा, "पायल जी को मां का आशीर्वाद मिला है, उन्होंने मंदिर में जाकर सेवा की थी ना। माता रानी आपको और आपके परिवार को हमेशा बुरी नजर से बचाए"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "ये मां काली का आशीर्वाद है पायल के लिए उसने इतनी सेवा की है"। आपको बता दें कि पायल मलिक बीते दिनों मां काली का लुक बनाने को लेकर चर्चा में आई थीं, जहां उन्होंने सभी संगठनों के सामने माफी मांगी थी। 

    यह भी पढ़ें- Armaan Malik-कृतिका के बेटे को हुई गंभीर बीमारी, पहली पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल, बोलीं- 'बच्चों को बद्दुआ...'