TRP की रेस में पीछे छूटा सलमान खान का Bigg Boss 19, इस रियलिटी शो ने दी मात
Bigg Boss 19 बिग बॉस 19 ओटीटी और टेलिविजन दोनों पर धूम मचा रहा है। लेकिन इसके बावजूद सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाना वाला टीआरपी की रेस में पीछे छूट गया है और इसके आगे एक और रियलिटी शो निकल गया है। लेकिन टीआरपी का खेल इतना भी आसान नहीं है क्योंकि यह शो ओटीटी और टीवी दोनों पर प्रसारित होता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस के हर सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं। कंटेस्टेंट्स से लेकर वाइल्ड कार्ड एंट्री तक और फिर तीन महीने चलने वाले इस शो के साथ दर्शक अपने आप को जोड़कर रखते हैं और अपने पसंदीदा सेलेब्रिटी को सपोर्ट करते हैं। इस बार बिग बॉस का 19 वां सीजन भी वही एक्साइटमेंट लेकर आया है। टीवी के साथ-साथ यह सीजन ओटीटी पर भी स्ट्रीम किया जा रहा है। लेकिन ओटीटी पर यह टीआरपी की रेस में पीछे छूट गया है।
इस शो ने टीआरपी में छोड़ा पीछे
सलमान खान का बिग बॉस 19 इस सीजन धूम मचा रहा है। हालांकि इस साल इसे कड़ी टक्कर मिल रही है, क्योंकि अशनीर ग्रोवर के 'राइज एंड फॉल' ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'बिग बॉस 19' को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि 'राइज एंड फॉल' केवल एक हफ्ते से स्ट्रीमिंग कर रहा है, लेकिन इसने ओटीटी दर्शकों की संख्या के लिए BARC रेटिंग्स में 'बिग बॉस' को पीछे छोड़ दिया है। राइज एंड फॉल ने अपने पहले हफ्ते में 38 लाख दर्शकों की अच्छी संख्या हासिल की, जिसने बिग बॉस ओटीटी 2 के शुरुआती 24 लाख दर्शकों को पीछे छोड़ दिया।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
यह भी पढ़ें- 'एक्टर्स ज्यादा फीस लेते...' Ashnoor Grover ने बॉलीवुड स्टार्स पर साधा निशाना, दे डाली ये सलाह
टीवी पर आगे है बिग बॉस
भले ही ओटीटी पर ऊंची टीआरपी रेटिंग्स के साथ राइज एंड फॉल यह दिल जीत रहा है, लेकिन 'बिग बॉस 19' अभी भी टेलीविजन पर अपना दबदबा बनाए हुए है। राइज एंड फॉल के वीकेंड पावर प्ले राउंड के दौरान, अशनीर ग्रोवर ने प्रतियोगियों को रियलिटी शो के शानदार प्रदर्शन के बारे में बताया। उन्होंने कहा, हम पिछले हफ्ते नंबर वन शो बन गए'। अशनीर ने ऊंची टीआरपी का क्रेडिट पवन सिंह को दिया। शुरुआत से ही, इस शो की तुलना अक्सर बिग बॉस से की जाती रही है। अशनीर ग्रोवर का शो एक हफ्ते पहले ही शुरू हुआ है और BARC रेटिंग्स में बिग बॉस को कड़ी टक्कर दे रहा है। पिछले हफ्ते बिग बॉस 19 ने 1.2 टीवीआर दर्ज की जो रेटिंग्स में 12वें स्थान पर रहा।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
राइज एंड फॉल ओटीटी पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन टेलीविजन पर इसे कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि सोनी टीवी, बिग बॉस 19 प्रसारित करने वाले चैनल, कलर्स से टीआरपी की लड़ाई हार रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।