टीवी की ‘बालिका वधू’ अब असल जिंदगी में बनेगी दुल्हनिया, कब और किससे रचाएंगी शादी?
बालिका वधू में आनंदी के किरदार से मशहूर अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की शादी की खबरें हैं। पति पत्नी और पंगा शो में अविका ने मिलिंद से शादी करने की घोषणा की। बालिका वधू के सेट पर अपने पुराने दिनों को याद करते हुए अविका भावुक हो गईं। आइए जानते हैं कि उन्होंने शादी के बारे में क्या कुछ बताया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बालिका वधू में आनंदी का किरदार निभाकर पॉपुलर हुई अविका गौर किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। वह कई रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। इन दिनों एक्ट्रेस की लव लाइफ भी खासा चर्चा में रहती हैं। पति पत्नी और पंगा रियलिटी शो में उन्होंने अपने लव पार्टनर के बारे में जानकारी दे दी है।
अविका का नाम लंबे समय से रोडीज से पॉपुलैरिटी पाने वाले मिलिंद चंदवानी से जुड़ रहा है। शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वह बालिका बधू में अपने शुरुआती दिनों की वीडियो देखकर इमोशनल हो जाएंगी। यह पल उस समय बदल जाएगा, जब बालिका वधू के एक क्लासिक सीन का एआई वर्जन दिखाया जाएगा। इसमें जगदीश की जगह उनके मंगेतर मिलिंद का चेहरा होता है।
यह भी पढ़ें- कौन हैं Milind Chandwani, जिनकी बींदणी बनने को तैयार हैं 'बालिका वधू' फेम Avika Gor
अविका गौर ने की शादी की अनाउंसमेंट
एपिसोड के दौरान, अविका ने शादी से जुड़ा बड़ा अपडेट दे दिया। उन्होंने साफ कर दिया कि वह इसी शो में मिलिंद संग शादी के बंधन में बंधेंगी। एक्ट्रेस ने इससे जुड़ी घोषणा करते हुए कहा, उस जगह पर वापस जाना जहां पर यह सब शुरू हुआ था, पुरानी यादों को फिर से ताजा करना काफी यादगार रहेगा। बालिका वधू ने मुझे चुनाव करने की शक्ति दी है। सालों बाद मैं कलर्स टीवी पर आनंदी नहीं, बल्कि अविका गौर के नाम से लौट रही हूं, जो अपनी जिंदगी का फैसला लेने के लिए तैयार है।
एक्ट्रेस ने लोगों से मांगा आशीर्वाद
बालिका वधू के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं कलर्स के दर्शकों के सामने बड़ी हुई हूं और अब मैं अपने जीवन की एक बड़ी उपलब्धि का जश्न उनके साथ ही मनाना चाहती हूं। उन सभी लोगों के साथ, जिन्होंने इतने साल पहले मुझे बालिका वधू के रूप में प्यार दिया था। अब मैं सच में वधू बनने के लिए आप सभी का आशीर्वाद चाहती हूं। इस पल के लिए मैं खुद को आभारी महसूस कर रही हूं।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।