जब Karan Veer Mehra पर लगा Barkha Bisht की शादी तोड़ने का आरोप, एक्ट्रेस ने अब बताई सच्चाई
बिग बॉस 18 के विनर करण वीर मेहरा अक्सर ही सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उन्हें चुम दरांग के फैशन शो में देखा गया था जहां वो एक्ट्रेस को सपोर्ट करने पहुंचे थे। इस बीच एक्ट्रेस Barkha Bisht ने अपनी शादी को लेकर खुलासा किया है। साथ ही उन्होंने उस वक्त की भी बात की जब करण वीर मेहरा पर उनकी शादी तोड़ने का आरोप लगा था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बरखा बिष्ट ने कई साल तक टीवी सीरियल के जरिए दर्शकों का मनोरंजन किया है। टीवी शोज में काम करने के दौरान उनकी दोस्ती करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) से हुई थी। दोनों कई सालों से काफी अच्छे दोस्त हैं।
करण जब बिग बॉस 18 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए थे तब भी बरखा ने उन्हें सपोर्ट किया था। अब एक्ट्रेस ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि लोगों ने करण से उनकी दोस्ती को गलत समझ लिया था और अफेयर की खबरें वायरल होने लगी थीं।
किसी रिलेशनशिप में नहीं हैं बरखा बिष्ट
जब करण 'बिग बॉस 18' के फिनाले के लिए कंपीट कर रहे थे तब बरखा ने उन्हें खूब सपोर्ट किया था। एक्ट्रेस के सपोर्ट के बाद कुछ लोगों ने ऐसी अफवाहें उड़ानी शुरू कर दी कि इंद्रनील सेनगुप्ता से तलाक की वजह करण से बढ़ती नजदीकियां ही थीं। अब सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में उन्होंने कि फिलहाल वह किसी भी रिलेशनशिप में नहीं हैं। एक्ट्रेस कहती हैं, 'लोग कह रहे हैं,
'मुझे पता है लेकिन जैसा कि मैंने बताया, बहुत स्पेशल लोग मेरी लाइफ में हैं। जैसे करण वीर मेहरा। बीच में लोगों ने ये भी कहा कि मेरा और करण वीर का कुछ चक्कर चल रहा है। बहुत से लोगों ने इस पर मुझे ट्रोल किया। खासकर जब मैं उनको बिग बॉस में सपोर्ट करने गई थी, सबने बोला कि इसकी वजह से इसकी शादी टूटी है। क्योंकि इतना करण-करण करती रहती है।'
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- Sushant Singh Rajput के बारे में बोलना इस एक्ट्रेस को पड़ा भारी, काम मिलना हुआ बंद, बोलीं- 'मैंने सब खो दिया'
आशीष शर्मा को लेकर बोलीं बरखा बिष्ट
एक्ट्रेस ने आगे ट्रोल करने वालों पर निशाना साधते हुए बताया कि पहले भी लोगों ने उनकी और करण की फोटोज पर लिखा था,
'उसका पति यह सब कैसे होने देता है?' बरखा ने ये भी कहा कि आशीष उनका बहुत करीबी दोस्त है जिसे वह कई सालों से जानती हैं। इस पर उन्होंने कहा, 'लेकिन हम उस समय मिले, जब मुझे इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। लोग बोल रहे हैं डेट कर रहे हैं। मैंने तो अपने रिलेशनशिप कभी छिपाए नहीं हैं। जब मैं किसी को सीरियसली डेट कर रही हूं, तो मैंने कभी ऐसा नहीं छुपाया।'
Photo Credit- X
जब उनसे उनकी दोस्ती को रिश्ते में बदलने की संभावना पर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने मजाक करते हुए बोला कि संभावना तो हर लड़के की हो सकती है। करण वीर मेहरा भी। हालांकि अभी वो अपनी 13 साल की बेटी मीरा की देखभाल कर रही हैं। बरखा बिष्ट के करियर की बात करें तो उन्होंने एकता कपूर के शो ‘कितनी मस्त है जिंदगी’ से अपना टीवी पर दस्तक दी थी। इसके बाद उन्हें ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘प्यार के दो नाम: एक राधा एक श्याम’ जैसे कई शोज में देखा गया था।
चुम दरांग के साथ रिश्ते में हैं करण?
बिग बॉस के बाद से ही करण वीर मेहरा और चुम दरांग सुर्खियों में हैं। अक्सर ही दोनों को साथ में स्पॉट किया जाता है मगर अभी तक दोनों ने अपने रिश्ते पर कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है। हाल ही में चुम दरांग (Chum Darang) लैक्मे फैशन वीक के लिए रैंप वॉक पर उतरीं थीं। स फैशन वीक में चुम को सपोर्ट करने करण वीर मेहरा भी पहुंचे थे जहां दोनों का क्यूट मोमेंट भी कैप्चर हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।