Bigg Boss कंटेस्टेंट ने गुपचुप रचाया निकाह, जश्न में शामिल हुए परिवार और करीबी
बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) में शामिल हो चुकी सेलेब सबा खान शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। उन्होंने जोधपुर के बिजनेसमैन वसीम नवाब से इसी साल अप्रैल में निकाह किया था। शादी की तस्वीरें उन्होंने अब सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इसी के साथ बधाई का तांता लग गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) फेम सबा खान (Saba Khan) लाइफ के एक नए चैप्टर पर बढ़ चुकी हैं। उन्होंने अपनी बहन सोमी खान के साथ रियलिटी शो में हिस्सा लिया था और अपनी शानदार उपस्थिति से सबका दिल जीत लिया था।
शादी में शामिल हुए सिर्फ करीबी
अभिनेत्री ने जोधपुर में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली। सबा खान ने जोधपुर के एक बिजनेसमैन वसीम नवाब से शादी की। वसीम एक समृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाले नवाब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। यह शादी एक बेहद निजी समारोह में हुई, जिसमें केवल परिवार के सदस्य और प्रियजन शामिल थे। बहन सोमी खान भी शादी में शामिल थी। सोमी ने पिछले साल राखी सावंत के पूर्व पति आदिल खान से शादी की थी जो काफी सुर्खियों में रही थी।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: बिग बॉस के इतिहास की सबसे महंगी कंटेस्टेंट, 3 दिन में ही ले लिए थे 2.5 करोड़
सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
इस जोड़े ने इस साल अप्रैल में शादी की थी, लेकिन उन्होंने इस खबर को सीक्रेट रखा था। अब उन्होंने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की। तस्वीरें शेयर करते हुए सना ने लिखा-"अल्हम्दुलिल्लाह। कुछ दुआएं तब तक चुपचाप गले लगाई जाती हैं जब तक दिल तैयार न हो जाए। आज, कृतज्ञता और विश्वास के साथ, मैं आप सभी के साथ अपनी निकाह जर्नी शेयर कर रही हूं। जिस लड़की का आपने बिग बॉस में समर्थन किया, जिसका उत्साहवर्धन किया और जिसे प्यार दिया, उसने अब जीवन के एक नए अध्याय में कदम रखा है। निकाह की इस पवित्र यात्रा की शुरुआत में आपके आशीर्वाद और प्रार्थनाओं की प्रतीक्षा है।"
कई लोगों ने दी बधाई
पोस्ट शेयर करते ही फैंस और फ्रेंड्स जोड़े को बधाई देने के लिए कमेंट करने लगे। अभिनेत्री फलक नाज ने लिखा,"माशाअल्लाह बहुत बहुत मुबारक सबा, अल्लाह खुशियां दिखाये तुम्हें।" शिरीन मिर्ज़ा ने भी टिप्पणी की, "मुबारक मुबारक ।" बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ थीं। सबा खान एक आम लड़की हैं जो बिग बॉस 12 में अपनी बहन सोमी खान के साथ 'विचित्र जोड़ी' के रूप में भाग लेने के बाद पॉपुलैरिटी हासिल की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।