Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हम समझने की कोशिश...' वैलेंटाइन के बाद Chum Darang ने Karanveer Mehra के साथ डेटिंग की बात से किया इनकार

    Updated: Sun, 23 Mar 2025 01:51 PM (IST)

    चुम दरांग (Chum Darang) और करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) के बीच दोस्ती बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) से शुरू हुई थी। दोनों बीते दिनों होली सेलिब्रेशन में भी साथ नजर आए थे। एक तरफ जहां करण आए दिन चुम को लेकर अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं वहीं अब चुम ने करण के साथ अपने रिश्ते पर बात की है।

    Hero Image
    चुम दरांग और करणवीर मेहरा (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 18 (Bigg Boss) में चुम दरांग (Chum Darang) और करण वीर मेहरा (Karanveer Mehra) की बॉन्डिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। घर में रहने के दौरान करण ने चुम के लिए अपनी रोमांटिक भावनाओं को कबूल किया। ऐसा कहा जा रहा था कि दोनों एक्टर्स रोमांटिक रिलेशनशिप में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुम ने करण संग रिश्ते पर क्या कहा?

    वहीं बीच में चुम ने एक हिंट दिया था कि वो अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में फिर से आ सकती हैं जिसके साथ वह 10 साल से अधिक समय से रिश्ते में थीं। वहीं इस साल की शुरुआत में,वैलेंटाइन डे पर करण ने अपने रिश्ते की पुष्टि करते हुए चुम के लिए अपने प्यार का इजहार किया था। अब महीनों बाद, चुम ने करण के साथ रिश्ते में होने से इनकार किया है।

    यह भी पढ़ें: 'हम फ्रेश स्टार्ट कर रहे...' Chum Darang के साथ शादी को लेकर Karanveer Mehra ने बताया क्या है प्लान?

    टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में चुम ने कहा, "हमारे बीच कुछ भी नहीं है, यह सिर्फ दोस्ती है। अगर भविष्य में कुछ हुआ तो लोग इसके बारे में जान जाएंगे। मैंने 14 तारीख (वेलेंटाइन डे) को कुछ पोस्ट किया और लोगों ने हमारे रिश्ते की पुष्टि की। कुछ भी नहीं है, कोई रिश्ता नहीं है। इस रिश्ते का नाम दोस्ती है।"

    मेरी सभी के साथ अच्छी दोस्ती है - चुम

    अभिनेत्री ने कहा कि बिग बॉस के घर में प्रवेश करने से पहले उन्हें यकीन था कि वह किसी से भी फेक लव एंगल नहीं दिखाएंगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि करण के साथ-साथ शिल्पा शिरोडकर और दिग्विजय सिंह राठी के साथ उनका रिश्ता पूरी तरह से ऑर्गेनिक है।

    टॉप 4 फाइनलिस्ट में थीं चुम

    दरांग ने कहा,"बाहर हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या है।" इससे पहले भी न्यूज 18 शोशा ने भी चुम से उनकी इस फ्रेंडशिप को लेकर बात की थी। तब उन्होंने कहा था,"यह दोस्ती जारी रहेगी। हम लोगों ने सिर्फ घर के अंदर के लिए दोस्ती नहीं बनाई है, बिल्कुल। घर के बाहर भी दोस्ती जारी रहेगी।" जब उनसे पूछा गया कि क्या वह और करण रोमांटिक रिलेशन में हैं, इस पर चुम ने हंसते हुए कहा, "मुझे नहीं पता।"

    बता दें कि चुम टॉप 4 फाइनलिस्ट में आने के बाद एविक्ट हो गई थीं जबकि चुम इस शो के विनर थे।

    यह भी पढ़ें: होली सेलिब्रेशन के दौरान रोमांटिक हुए Karanveer Mehra, Chum Darang के गालों पर रंग लगाते हुए बुलाया - 'चुम्मी'