Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Abhishek Bajaj ने एक्स वाइफ को बताया 'फेम डिगर', पहली बार दर्द बयां कर बोले- 'सालों की खामोशी और...'

    Updated: Mon, 06 Oct 2025 08:13 AM (IST)

    सलमान खान का रियलिटी बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) के आने के बाद उनकी एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल ने उन पर कई आरोप लगाए थे। इन आरोपों के जवाब में अभिषेक की टीम ने उनका एक नोट जारी किया है जो उन्होंने शो में जाने से पहले लिखा था। जानिए अभिनेता ने एक्स वाइफ को लेकर क्या कहा है।

    Hero Image
    एक्स वाइफ को लेकर पहली बार बोले अभिषेक बजाज। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss 19) में नजर आ रहे अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) तलाकशुदा हैं। साल 2017 में उन्होंने आकांक्षा जिंदल (Akanksha Jindal) से शादी की थी, लेकिन 2019 में दोनों अलग हो गए थे। शो में जाने के बाद उनकी एक्स वाइफ आकांक्षा ने अभिनेता पर चीटिंग समेत कई आरोप लगाए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आकांक्षा जिंदल के आरोपों के बाद अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) की तरफ से जवाब आया है। अभिषेक की टीम ने उनका लिखा एक नोट मीडिया में रिलीज किया है। इस नोट को अभिनेता ने बिग बॉस में जाने से पहले ही लिख लिया था जो अब उनकी टीम ने रविवार को जारी किया है।

    अभिषेक बजाज ने एक्स वाइफ को बताया फेम की भूखी

    हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, टीम द्वारा जारी नोट में अभिषेक ने कहा है, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसा कुछ लिखना पड़ेगा, लेकिन मेरी टीम की सलाह के मुताबिक, मुझे लगता है कि यह मेरी सुरक्षा और मन की शांति के लिए जरूरी है, खासकर जब मैं बिग बॉस के घर में हूं। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मेरे अतीत को वर्तमान में घसीटा जाएगा। सालों की खामोशी और अलगाव के बाद जिस 'फेम डिगर' को मैं कभी दिल से प्यार करता था, उन्हें अब एक पल के फेम के लिए मेरी छवि और प्रतिष्ठा को धूमिल करते देखना बेहद दर्दनाक होगा।"

    यह भी पढ़ें- 'मुझे धोखा दिया और...' Abhishek Bajaj पर एक्स वाइफ ने लगाए चौंकाने वाले आरोप, 6 साल पहले हुआ था तलाक

    Photo Credit - Instagram

    आकांक्षा के आरोप पर अभिषेक की टीम का जवाब

    बिग बॉस 19 फेम कंटेस्टेंट ने आगे कहा, "अपनी जिंदगी के उस डार्क फेज से उबरने और अपनी शर्तों पर अपना करियर फिर से बनाने के लिए मुझे बहुत साहस और ताकत की जरूरत पड़ी। मैंने जो भी कदम उठाया है, वह ईमानदारी और कड़ी मेहनत से उठाया है। इस पर इतने घटिया और अपमानजनक तरीके से सवाल उठाना या हमला करना दिल तोड़ने वाला और बहुत अनफेयर है।"

    Photo Credit - X

    अभिषेक बजाज ने लोगों से की ये रिक्वेस्ट

    आखिर में अभिषेक ने फैंस ने निवेदन करते हुए कहा, "मैं मीडिया और दर्शकों से हाथ जोड़कर कहना चाहता हूं, कृपया ऐसे बेबुनियाद कोशिशों को जगह या महत्व न दें जिनका उद्देश्य केवल किसी की गरिमा को ठेस पहुंचाना हो। खबर के नाम पर नकारात्मकता को बढ़ावा न दें, खासकर जब मैं बाहरी दुनिया में इसका जवाब देने के लिए मौजूद न होऊं।"

    यह भी पढ़ें- शादीशुदा हैं 'बिग बॉस 19' के कंटेस्टेंट Abhishek Bajaj, बोल्डनेस में किसी से कम नहीं एक्टर की पत्नी