Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19 Elimination: वीकेंड के वार में सलमान सुनाएंगे ये फैसला, एलिमिनेशन से पहले आया बड़ा ट्विस्ट?

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 06:25 PM (IST)

    बिग बॉस 19 के दूसरे हफ्ते में ही कई कंटेस्टेंट ने अपना गेम अप कर लिया है तो वहीं कुछ अभी भी गहरी नींद में सो रहे हैं। इस हफ्ते सलमान खान के शो से बेघर होने के लिए 5 कंटेस्टेंट नॉमिनेट थे। हालांकि कोई घर से एलिमिनेट हो उससे पहले ही शो में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। सलमान क्या फैसला सुनाने वाले हैं चलिए बताते हैं

    Hero Image
    बिग बॉस 19 के दूसरे हफ्ते में एलिमिनेशन को लेकर बड़ा फैसला/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 19 के दूसरे हफ्ते का वीकेंड का वार काफी मुश्किल होने वाला है। एक तरफ जहां इस हफ्ते शो में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है, तो वहीं दूसरी तरफ कुनिका सदानंद के बेटे अयान कुछ घरवालों का पर्दा फाश करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वीकेंड के वार में सलमान खान अपने करीबी अमाल मलिक से लेकर फरहाना भट्ट, नेहल सहित कई कंटेस्टेंट की क्लास तो लगाएंगे ही, लेकिन एलिमिनेशन से जुड़ा एक ऐसा फैसला भी वह इस हफ्ते सुनाएंगे, जो कुछ घरवालों के लिए शॉकिंग और कुछ के लिए सरप्राइज होने वाला है।

    दूसरे हफ्ते के एलिमिनेशन में आएगा ये ट्विस्ट

    सलमान खान दूसरे हफ्ते के वीकेंड में क्या ट्विस्ट लाएंगे ये तो हम आपको बताएंगे, लेकिन उससे पहले एक नजर इस हफ्ते के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स पर डाल लेते हैं। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए जो कंटेस्टेंट खतरे में हैं उनके नाम कुनिका सदानंद, मृदुल तिवारी, आवेज दरबार, अमाल मलिक और तान्या मित्तल हैं।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: 'अपनी औकात में...' अमाल मलिक के कमेंट पर इस्माइल दरबार ने बेटे आवेज का किया बचाव

    पहले हफ्ते में कोई भी कंटेस्टेंट घर से बेघर नहीं हुआ था और दूसरे हफ्ते में जो ट्विस्ट आने वाला है, वह भी ये ही है। बिग बॉस की हर खबर पर नजर रखने वाले एक एक्स अकाउंट ने ये बताया कि इस हफ्ते कोई भी कंटेस्टेंट शो से आउट नहीं होगा। यानी कि सलमान खान ये फैसला सुनाएंगे कि इस हफ्ते भी कोई एलिमिनेट नहीं हो रहा है। सलमान खान का ये फैसला जहां नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट के लिए एक खुशी की बात है, तो वहीं कुछ घरवाले तो पक्का इस फैसले से निराश होने वाले हैं। 

    तीन हिस्सों में बंट चुका है बिग बॉस का घर

    बिग बॉस 19 में ग्रुप बनते हैं, लेकिन उनमें टाइम लगता है। हालांकि, इस बार आते ही कई कंटेस्टेंट ने 3 ग्रुप्स बना लिए हैं। पहला ग्रुप तान्या मित्तल-कुनिका सदानंद और नीलम का है, वहीं दूसरे ग्रुप का हिस्सा आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, अश्नूर कौर, गौरव खन्ना, प्रणित मोरे और अभिषेक बजाज और मृदुल तिवारी का है।

    तीसरा ग्रुप बसीर अली, जीशान कादरी और अरमान मलिक का है। नेहल को यह तीनों पसंद तो नहीं करते, लेकिन वह भी कहीं न कहीं इनके ग्रुप का हिस्सा हैं। वहीं फरहाना भट्ट और बसीर अली का भी पिछले 2 दिनों से एक अलग ही इक्वेशन देखने को मिल रहा है।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: अमाल मलिक ने अनु मालिक को क्यों कहा 'भूखा शेर' ? बताया परिवार में कैसे पड़ी फूट

    comedy show banner
    comedy show banner