Bigg Boss 19: कैप्टेंसी टास्क से कट गया इस कंटेस्टेंट का पत्ता, स्पेशल पावर वाले सदस्य ने कर दिया बंटाधार
Bigg Boss 19 Episode 2 रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 19 के दूसरे एपिसोड में मामला कैप्टेंसी टास्क तक आ पहुंचा है। बिग बॉस के घर का कप्तान बनने की रेस से ये कंटेस्टेंट बाहर हो गया है जिसका कारण एक ऐसा सदस्य बना है जिसे बिग बॉस ने स्पेशल पावर दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बीते रविवार को सुपरस्टार सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 (BB 19) की शुरुआत हुई है। शो का सफर अब दूसरे एपिसोड तक आ पहुंचा है और प्रीमियर के दूसरे घर में कैप्टेंसी टास्क (Bigg boss 19 Captaincy Task) रखा गया। जिसके लिए घर के कुछ चुनिंदा शख्स के बीच घमासन देखने को मिला।
इस टास्क से बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के मजबूत कंटेस्टेंट को रेस से बाहर रखा गया। ये फैसला घर के उस सदस्य ने लिया है, जिसे बिग बॉस की तरफ से स्पेशल पावर मिली है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।
कैप्टेंसी टास्क से कटा इस सदस्य का टिकट
बिग बॉस के घर में कप्तान बनना हर कंटेस्टेंट का सपना रहता है। क्योंकि बाकी सभी सदस्य पर उसका कंट्रोल चलता है और बिग बॉस की तरफ से उसे कुछ मामलों में राहत भी मिलती है। इसी तर्ज बिग बॉस सीजन 19 का पहला कैप्टेंसी टास्क रखा रखा। जिसमें गार्डर एरिया में 4 हाउस सेटअप को बनाया गया।
फोटो क्रेडिट- एक्स
पहले राउंड में बच्चे की हंसी और नर्सरी राइम्स का म्यूजिक बजता है और कंटेस्टेंट्स को संगीत बंद होने तक नाचना होगा। इसके बाद उन्हें घर के अंदर भागना होता है। इस राउंड में सीक्रेट रूम में मौजूद फरहाना भट्ट (Farrhana Bhatt) को बिग बॉस ने कैप्टेंसी रेस से एक कंटेस्टेंट को बाहर रखने की स्पेशल पावर दी। जिसके दम पर फरहाना ने बशीर अली (Baseer Ali) को घर का कप्तान बनने के मामले में बाहर कर दिया।
फोटो क्रेडिट- एक्स
हालांकि, बिग बॉस ने बशीर को इस कैप्टेंसी टास्क का संचालक बनाया है और उन्होंने हाउस 2 की टीम मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) और अमाल मलिक (Amaal Malik) को आउट कर दिया है। इस तरह से बशीर अली, मृदुल तिवारी और अमाल मलिक का फिलहाल बिग बॉस सीजन 19 का पहला कप्तान बनने का सपना टूट गया है। इस तरह से ये पूरा कैप्टेंसी टास्क चला है।
नॉमिनेट हैं घर के ये सात सदस्य
बिग बॉस सीजन 19 के पहले ही दिन 7 सदस्यों के अन्य घरवालों ने मिलकर नॉमिनेट किया है। जिनमें गौरव खन्ना (Gaurav Khanna), प्रणित मोरे, जीशान कादरी, अभिषेक बजाज, नीलम गिरी, तान्या मित्तल और नतालिया जानोसजेक के नाम शामिल हैं। अब देखना ये दिलचस्प रहेगा की वीकेंड का वार में सलमान खान इनमें से किस सदस्य को घर से बाहर का रास्ता दिखाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।